अनुठी पहल
जोधपुर. किसी बेटी का सुहाग न उजड़े। जिंदगी का यह मोल समझाने के लिए शहर यातायात पुलिस के एक हैडकांस्टेबल ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने बेटी के विवाह में हर बाराती को हेलमेट उपहार में देकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। यातायात के एएसपी चैन सिंह महेचा के हाथों सभी बारातियों को हेलमेट भेंट कराए गए।
यातायात पुलिस के हैडकांस्टेबल रामनिवास की बेटी मंजू की शादी थी। बारात नागौर जिले के पादू गांव से आई। बनाड़ रोड पर धूमधाम से शादी का आयोजन किया गया। अगले दिन बारात की विदाई के दौरान उन्होंने सभी बारातियों को यातायात नियमों की पालना करने का संकल्प दिलाते हुए हेलमेट भेंट किए।
रिश्तेदार की मौत से लिया सबकरामनिवास के दो रिश्तेदारों की बिना हेलमेट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों ही युवा थे। इन घटनाओं से उन्होंने सबक लिया कि बेटी के विवाह में हर बाराती को हेलमेट अवश्य देंगे। रामनिवास बताते हैं, रिश्तेदारों की मौत से सबक लेकर उन्होंने यह संदेश देने का प्रयास किया। ड्यूटी के दौरान भी कई हादसे देखने को मिलते हैं जिसमें हेलमेट नहीं होने के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जागरुकता के लिए आगे आना चाहिए।
दहेज कम दे दूंगा, लेकिन हेलमेट अवश्य
रामनिवास ने कहा कि शादी के पहले ही उन्होंने निर्णय कर लिया था कि बारातियों को हेलमेट अवश्य दूंगा। इसके लिए उन्होंने बेटी मंजू और परिजनों से चर्चा की। सभी ने सहमती जताई। इसके बाद यातायात के एएसपी चैनसिंह महेचा को अवगत कराया। माहेचा ने भी इसके लिए प्रेरित किया। हैडकांस्टेबल रामनिवास ने बताया कि आइएसआई मार्का के 200 हेलमेट खरीदे। इनमें से काफी बचे हुए हैं। शेष अपने रिश्तेदारों को भेंट करेंगे।