24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

VIDEO : क्रूड ऑयल से भरा ट्रेलर टैंकर पलटा, आग लगी

- चालक चोटिल, चार दमकलों ने दो घंटे में काबू पाया, लेकिन अधिकांश टैंकर जला

Google source verification

जोधपुर।
झंवर थानान्तर्गत बाड़मेर हाइवे पर लूणावास कला व खाटावास गांव के बीच मंगलवार तड़के क्रूड ऑयल से भरा ट्रेलर टैंकर पलट गया और स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचा ली। इस प्रयास में वह मामूली चोटिल भी हुआ। चार दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। (Bruning tanker of crud oil)
पुलिस के अनुसार गुजरात में मूंदड़ा पोर्ट से क्रूड ऑयल भरकर एक ट्रेलर टैंकर हरियाणा के झज्जर के लिए रवाना हुआ। टैंकर तड़के तीन चार बजे बाड़मेर हाइवे पर लूणावास कला व खाटावास गांव के बीच पहुंचा। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गया। घर्षण से चिंगारियां निकलने लगी। डीजल टैंक से डीजल लीकेज होने लगा। जिससे टैंकर में आग लग गई। तब तक चालक केबिन से सकुशल बाहर निकल गया। जिससे उसकी जान बच गई।
चालक और वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग भीषण हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कन्ट्रोल रूम के मार्फत अग्निशमन केन्द्र को सूचित किया। बोरानाडा और जोधपुर से चार दमकलें मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक केबिन, टैंकर का अधिकांश हिस्सा जल गया। सीने में अंदरूनी चोट के चलते चालक को अस्पताल भेजा गया।
आग पर काबू पाए जाने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर सीधा करवाया। हादसे की वजह से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को डाईवर्ट कर यातायात सुचारू करवाने का प्रयास किया।