केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। इसके तहत ही अस्पताल, रेलवे आदि का आधुनिकीकरण हो रहा है। आने वाले समय में रामदेवरा और फलोदी रेलवे स्टेशन भी अपग्रेड होंगे। इसके लिए दोनों स्थानों के लिए 18 -18 करोड़ रुपए कुल 36 करोड़ का बजट मंजूर हो गया है।
रामदेवरा और फलोदी रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया फलोदी में नवनिर्मित सीटी स्कैन भवन और मशीन का लोकार्पण
जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। इसके तहत ही अस्पताल, रेलवे आदि का आधुनिकीकरण हो रहा है। आने वाले समय में रामदेवरा और फलोदी रेलवे स्टेशन भी अपग्रेड होंगे। इसके लिए दोनों स्थानों के लिए 18 -18 करोड़ रुपए कुल 36 करोड़ का बजट मंजूर हो गया है।
शुक्रवार को फलोदी में नवमिर्मित सीटी स्कैन भवन और मशीन के लोकार्पण समारोह में शेखावत ने कहा कि कोरोना आपदा हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। दुनिया भारत के संकट से चिंतित थे, लेकिन पीएम मोदी ने सबको साथ लेकर काम किया। एक नजीर बनाई इस आपदा से निपटने में। सीमित संसाधनों में हमने अच्छा काम किया। इस दौर में जनसहयोग की प्रशंनीय था। जब अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी थी। उस वक्त लोहावट में जनसहयोग से उन्नत कोटि का कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया। इस अस्पताल का आईसीयू एम्स के लेवल का है। हम दुनिया के उन चौदह देशों में से हैं, जिसने कोरोना पर तेजी से विजय पाई। उसमें भी भारत ने अन्य देशों की तुलना में रिकवरी की रफ्तार चार गुना तेज थी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बने हुए हैं। भारत कोरोना से पहले के बैंचमार्क की स्थितियों को भी क्रॉस करते हुए आगे बढ़ गया है। कोरोना आपदा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मन लगाकर काम किया। कोरोना काल में दुनिया की सारी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सुप्त हो गए थे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अपनी जान पर खेलकर सेवा में डटे रहे। कोरोना में समाज में परस्पर सहयोग की भावना भी दिखाई दी। सक्षम लोगों ने अपने दरवाजे खोल दिए। हमारे समाज की भावना रही है कि कहीं पड़ोसी का बच्चा भूखा नहीं सो जाए। यह सोच ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है।
सीएसआर फंड से जुटाए पौने दो करोड़ रुपए
शेखावत ने राजकीय जिला चिकित्सालय फलोदी में करीब पौने दो करोड़ की लागत से सीएसआर फंड से निर्मित सीटी स्कैन इकाई और मशीन का लोकार्पण किया। कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां बीमार वहीं उपचार पर जोर दिया था। शेखावत ने बताया कि नवीन सीटी स्कैन मशीन और नवीनीकृत भवन के लिए विश्वराज समूह ने 1.25 करोड़, हेमचंद जे.पुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट, फलोदी ने 40 लाख रुपए अपने सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए हैं। नोडल एजेंसी एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउंडेशन रही। माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा, पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई देहात भाजपा अध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया।
आउ में सेमी आईसीयू वार्ड का लोकार्पण
शेखावत ने लोहावट आउ सामुदायिक अस्पताल में सेमी आईसीयू नवनिर्मित वार्ड का लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने जन सहयोग और सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई गई सुविधा के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। शेखावत ने बताया कि यहां ग्रामीणों भी मिलना हुआ। उनकी समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण का प्रयास किया।