8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: रेल मंत्री ने राजस्थान को दिया बड़ा तोहफा, चेन्नई-जोधपुर ट्रेन को ‘ग्रीन सिग्नल’, खुशी से झूमे राजस्थानी

Jodhpur-Chennai Train: केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेनें प्रारंभ करने का फिर से अनुरोध किया था।

2 min read
Google source verification
Jodhpur-Chennai Train

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चेन्नई और जोधपुर के बीच प्रतिदिन ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस संबंध में काफी समय से मांग हो रही थी। ऐसे में यह फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के भीतर ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

शेखावत ने की थी मांग

गौरतलब है कि शनिवार को केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर जोधपुर-चेन्नई के बीच नई ट्रेन प्रारंभ करने का फिर से अनुरोध किया था। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने उन्हें इससे मारवाड़ क्षेत्र के वासियों को होने वाले अनेक लाभों से अवगत कराया था।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया था कि नई ट्रेनों के संचालन से जोधपुर, पाली, जालोर और सिरोही के वासियों को दक्षिण भारत में व्यापार और रोजगार में आसानी होगी। रेल मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत के आग्रह पर विचार करते हुए शीघ्र इस दिशा में प्रक्रिया अंतर्गत कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया था।

यह वीडियो भी देखें

अब रामदेवरा-पोकरण को उम्मीद

बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान में रामदेवरा से पोकरण के बीच ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को लेकर चर्चा की थी। शेखावत ने रेल मंत्री का इस 13.38 किमी की परियोजना के डीपीआर को शीघ्र स्वीकृति दिलाने के लिए उनका ध्यानाकर्षित कराया था।

शेखावत ने कहा था कि यह लाइन स्थानीय स्तर पर न केवल रेल यात्रियों को कम समय में अधिक सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि रेलवे को भी इससे अनेक ढांचागत लाभ होंगे। रेल मंत्री वैष्णव ने शेखावत को आश्वासन दिया था कि वे व्यक्तिगत तौर पर इस प्रक्रिया पर दृष्टि रखेंगे।

यह भी पढ़ें- गर्मियों की छुट्टियों में इतनी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यात्रियों को भेजेगा 1 करोड़ मैसेज, यहां जानें पूरा अपडेट