16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transfer list: पांच जिलों के बदले सत्र न्यायाधीश, देखें सूची

Transfer list: न्यायिक अधिकारियों का तबादला

2 min read
Google source verification
Transfer list: पांच जिलों के बदले सत्र न्यायाधीश, देखें सूची

Transfer list: पांच जिलों के बदले सत्र न्यायाधीश, देखें सूची

Transfer list: जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जिला जज संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों की सेवाएं राज्य सरकार से पुन: लौटाए जाने तथा अन्य कारणों नवीन पदस्थापन किए हैं।

रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के अनुसार अजिताभ आचार्य को राजस्थान हाई कोर्ट की मुख्य पीठ में ओएसडी (वित्त एवं इंफ्रास्ट्रक्चर) लगाया गया है। वर्तमान में कमर्शियल कोर्ट संख्या 1 जोधपुर महानगर के पीठासीन अधिकारी विनोद कुमार सोनी को पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है। उनका मुख्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर महानगर रहेगा। न्यायिक अधिकारी राजेश जैन को अजमेर की नामित कोर्ट, पवन कुमार वर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 11 जयपुर महानगर प्रथम, तस्नीम खान को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता में सचिव तथा दीपेंद्र सिंह शेखावत को एनआई एक्ट मामलात कोर्ट संख्या 4 उदयपुर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

जिला सत्र न्यायाधीश लगाए: आदेश के अनुसार आलोक सुरोलिया को राजसमंद, देवेंद्र दीक्षित को झुंझुनूं, राजिंद्र कुमार को दौसा, राजेंद्र कुमार शर्मा तृतीय को बालोतरा तथा अरुण कुमार अग्रवाल प्रथम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांसवाड़ा के पद पर लगाया गया है।

पॉक्सो कोर्ट में पीठासीन अधिकारी: अशोक चौधरी को पॉक्सो मामलात कोर्ट संख्या दो सीकर, सुनील कुमार पंचोली को राजसमंद, जमीर हुसैन सैयद को धौलपुर, अनिल कौशिक को प्रतापगढ़, अलका शर्मा को पॉक्सो कोर्ट संख्या दो मेड़ता के पद पर लगाया गया है।


मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण : अधिकरण में भी न्यायिक अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है। आशा कुमारी को बालोतरा तथा गोपाल बिजोरीवाल को उदयपुर में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण संख्या एक में लगाया गया है।


कमर्शियल कोर्ट: मधुसूदन राय को अजमेर, पूरण कुमार शर्मा को कोर्ट संख्या 1 जोधपुर महानगर, हरिओम शर्मा को बीकानेर तथा अजय शुक्ला को अलवर स्थित कॉमर्शियल कोर्ट में जज लगाया गया है।

पारिवारिक कोर्ट: न्यायिक अधिकारी राजेंद्र कुमार बंसल को जयपुर जिला कोर्ट संख्या दो, रमाकांत शर्मा को कोटा की कोर्ट संख्या 1, अनीश दाधीच को उदयपुर की कोर्ट संख्या 1 तथा बरकत अली को बीकानेर की कोर्ट संख्या दो में पीठासीन अधिकारी लगाया गया है।