3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tripple Murder : जुए में हारा तो गांव के युवक ने लूट के लिए की थी तीनों हत्याएं…

- नानी व दो दोहितियों की हत्या का 24 घंटे में खुलासा : एक युवक गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
tripple murder accused

बनाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में तीन हत्याओं का आरोपी।

जोधपुर.

पुलिस ने बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा खुर्द गांव स्थित मकान में नानी व दो दोहितियों की हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि वारदात से कुछ देर पहले आरोपी ऑनलाइन जुए में हजारों रुपए हार गया था। वह रुपए-जेवर लूटने के लिए मकान में घुसा था और तीनों की हत्या कर दी। हालांकि वह मकान से एक रुपया भी लूटकर नहीं ले जा सका। उधर, सिर में कुल्हाड़ी घुसने से गंभीर घायल महिला की मथुरादास माथुर अस्पताल में हालत स्थिर बनी हुई है। परिजन व ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर दिनभर धरना दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में नांदड़ा खुर्द गांव निवासी दिनेश (24) पुत्र सूजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। उसने बुधवार दोपहर गांव में ही रहने वाली भंवरीदेवी (65) पत्नी मांगीलाल जाट, उसकी दोहितियां भावना (5) व लक्षिता (3) की हत्या और जाजीवाल जाखड़ान गांव निवासी संतोष पत्नी किशनाराम जाट पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करना कबूल किया है। वारदात में एक-दो और लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। इस संबंध में जांच की जा रही है। इधर, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर सुबह से चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया। परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गए।

हत्या कर मौके पर भी आया आरोपी

वारदात करके आरोपी भाग गया था। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण भी एकत्रित हुए थे। आरोपी भी एकबारगी मौके पर आया था। फिर वह चला गया था। पुलिस ने ग्रामीणों से संदिग्धों के बारे में बातचीत की। उन्होंने बनाड़ थाने के आसूचना अधिकारी कांस्टेबल राजेन्द्र को दिनेश की भूमिका होने की आशंका जताई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करते ही उसने वारदात स्वीकार कर ली।

दोहितियां चिल्लाईं तो टांके में डाला

एडीसीपी (पूर्व) वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी दिनेश जाट जुआ खेलने का आदी है। वह जुए में हजारों रुपए हार गया था। उसे और रुपए की जरूरत थी। उसका पुखराज जाट के मकान में आना-जाना था। उसे उम्मीद थी कि मकान में जेवर व रुपए हो सकते हैं। इसलिए वह दोपहर में मकान में गया, जहां आगे वाले कमरे में भंवरीदेवी मिली। लूटपाट के लिए उसने वहां रखी कुल्हाड़ी से भंवरीदेवी पर दो-तीन वार किए थे। जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह देख दोहितियां भावना व लक्षिता रोने लगीं। आरोपी ने दोनों को कमरे के बाहर टांके में डालकर हत्या कर दी थी।

सो रही बेटी के सिर में कुल्हाड़ी घोंपी

थानाधिकारी प्रेमदान का कहना है कि वारदात के दौरान संतोष पीछे कमरे में सो रही थी। आरोपी ने जाग होने की आशंका के चलते उसके सिर में कुल्हाड़ी मारी। जो सिर में ही फंस गई थी। उसे अधमरा छोड़ आरोपी ने दूसरे कमरे में अटैची व बक्से के ताले तोड़े, लेकिन उनमें कोई कीमती सामान नहीं मिला। वह तिजोरी तोड़ नहीं सका था।