5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sucide : कर्ज से था परेशान व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी

- टोल नाका के पास झाडि़यों में मिला शव- पांच बहनों के इकलौते भाई ने की जहर की गोलियां खाकर दी जान

less than 1 minute read
Google source verification
.

Sucide : कर्ज से था परेशान व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दी

जोधपुर/रोहट।
पाली जिले के रोहट थानान्तर्गत (Police station Rohet) गाजनगढ़ टोल नाके (Gajangarh Tole plaza) के पास जोधपुर के एक युवक ने विषाक्त गोलियां खाकर आत्महत्या (a man sucide himself by poisioning) कर ली। उसका शव झाडि़यों में मिला। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक की बहन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस स ने बताया कि जोधपुर में विवेक विहार निवासी अरविन्द बिड़ला पुत्र मोहनलाल माहेश्वरी शनिवार को कार से गाजनगढ टोल नाके के पास पहुंचा। कार के डिवाइडर से टकराने के बाद आगे का टायर पंक्चर हो गया। वह टोल के पास ही कार में बैठा रहा है।
इसके बाद उसने बैग में रखी जहर की गोलियां खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पास ही झाडि़यों में रविवार सुबह उसका शव मिला। थानाधिकारी उदय सिंह मौके पर पहुंचे। परिजन भी वहां आए और जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया गया।

दो दिन पहले रोहट रूका था होटल में

मृतक अरविन्द माहेश्वरी दो दिन पहले भी रोहट आया था। रोहट में जालोर रोड़ पर एक होटल में रूका था। जिसका बिल अरविन्द के पास से पुलिस को मिला था। शनिवार सुबह घर से खाना लेकर रवाना हुआ और शाम चार बजे गाजनगढ टोल नांके के निकट पहुंचा था।
तीन बार कर चुका है आत्महत्या का प्रयास

अरविन्द माहेश्वरी कर्ज से परेशान था। ब्याज सुद वाले बार-बार परेशान कर रहे थे। वह पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।
पांच बहनों का इकलौता भाई

अरविन्द पांच बहनों का एकलौता भाई था। उसके माता-पिता भी वृद्ध है। गाजनगढ टोल के निकट सड़क पर खड़ी कार में पुलिस को एक बैग मिला, जिसकी तलाशी मृतक की बहन ने ली लो बैग में एक रस्सी, चूंहे मारने की दवा के पैकेट, घर से लेकर आया रोटी व दवाइयां मिली।