
ट्रक ने मजदूरी कर रही वृद्धा को कुचला, मौत
जोधपुर।
महामंदिर थानान्तर्गत भदवासिया फल मण्डी के बाहर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रक की चपेट से एक वृद्धा की मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार भदवासिया की सांसी बस्ती निवासी सोहनकी देवी सांसी फल मण्डी में मजदूरी करती है। वह शाम चार बजे मण्डी के बाहर से निकल रही थी। इतने में तेज रफ्तार व लापरवाही से ट्रक आया और वृद्धा को चपेट में ले लिया। जो नीचे गिर गईं। ट्रका का पिछला टायर वृद्धा के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस भी दुर्घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। मृतका के पोते कालूराम पुत्र मोहनलाल सांसी ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। ट्रक कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।
बाइक को चपेट में लेकर डिवाइडर पर पोल से टकराई कार
नई सड़क व सोजती गेट के बीच शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार एक बाइक को चपेट में लेकर डिवाइडर पर लाइट के पोल से जा टकराई। बाइक चालक घायल व पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उदयमंदिर थाना पुलिस के अनुसार नई सड़क से तेज रफ्तार कार सोजती गेट की तरफ जा रही थी। रास्ते में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। फिर कार डिवाइडर व पोल से जा टकराई। कार का टायर फट गया। बाइक चालक घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। उधर, बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर अधर में लटक गया। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन हटाए।
Published on:
15 Jul 2023 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
