22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते के डर से भागे बच्चे ट्रेक पर पहुंचे, ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों की मौके पर ही मौत

जोधपुर के बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर हादसा, आर्मी पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद पैदल घर लौट रहे थे मासूम छात्र-छात्राएं, कुत्तों के भोंकने पर गलती से पहुंच गए रेलवे ट्रेक पर, इसी दौरान आई ट्रेन ने लिया चपेट में

less than 1 minute read
Google source verification
railway track

कुत्ते के डर से भागे बच्चे ट्रेक पर पहुंचे, ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों की मौके पर ही मौत

जोधपुर के बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर शुक्रवार दोपहर हृदय विदारक घटना घटीत हुई। यहां स्कूल से घर लौटते बच्चों के पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए। जिनके डर से भागते-भागते बच्चे रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इसी दौरान ट्रेक पर आई ट्रेन ने दो बच्चों को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आंखों से सामने घटित इस घटना से अन्य बच्चे सहम गए। वहीं सूचना पर डीसीपी अमृता दुहन भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों की शिनाख्त युवराज व अनन्या कंवर के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आर्मी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत थे। युवराज सातवीं और अनन्या पांचवी कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने पर दोनों अन्य बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में आवारा कुत्ते भौंकते हुए पीछे पड़ गए। जिससे बच्चे डर कर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान दो बच्चे ट्रेक पर पहुंच गए। तभी वहां से गुजर रही ट्रेन के चपेट में आने से बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चे लगे चिल्लाने
अचानक हुई इस घटना से अन्य बच्चे सहम गए। उनके शोर मचाने से आस-पास के लोग एकत्र हो गए। घटना के बाद बच्चे बेहद डरे सहमे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची माता का थान थाना पुलिस ने शवों को ट्रेक से हटवाया और अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पर मृतक बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।