
दो भाइयों ने शराब खरीदने के बाद चुराई मोटरसाइकिल
जोधपुर।
महामंदिर थाना पुलिस ने भदवासिया सब्जी मण्डी परिसर से मोटरसाइकिलें चोरी करने के मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की दो बाइक बरामद की गई है।
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि कोसाना निवासी श्यामलाल की मोटरसाइकिल 10 फरवरी को भदवासिया सब्जी मण्डी से चोरी कर ली गई थी। वहीं, लालसागर में पाबू बस्ती निवासी सन्नी की बाइक भी 15 मार्च को मण्डी परिसर से चोरी की गई थी। अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह की मदद से कांस्टेबल प्रकाश व बंशीलाल ने चोरों के सुराग तलाशे। फिर संभावित ठिकानों पर दबिशें देकर माता का थान थानान्तर्गत अशोक कॉलोनी निवासी गोपाल उर्फ गोपीकिशन पुत्र घेवरराम देवासी व उसके भाई गोरधनराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के बाद चोरी की दोनों बाइक बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे के आदी हैं। गत दिनों आरोपियों ने दुकान से शराब खरीदी थी और फिर नशा किया था। इसके बाद मण्डी परिसर में जाकर बाइक चुराई थी और दोनों भाई एक ही बाइक पर फरार हो गए थे।
Published on:
17 Mar 2024 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
