23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

दो मासूम बच्चे तालाब में डूबे, मातम छाया

-भाटेलाई चारणान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मातम का माहौल

Google source verification

जोधपुर.
जिले के बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई भाटेलाई चारणान के तालाब में मंगलवार को नहाने के दौरान दो मासूम बालक डूब गए। दो अन्य बालक सुरक्षित बच गए। हादसे से गांव में मातम सा छा गया।
पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि भाटेलाई चारणान तालाब में दोपहर में चार बच्चे नहाने के लिए पहुंचे। गणपत 10 पुत्र चूनाराम जाट व विकास 8 पुत्र प्रेमाराम जाट नहाने के लिए तालाब में उतरे। गणपत का भाई व विकास की बहन तालाब के किनारे ही बैठे रहे। नहाने के दौरान दोनों बालक गहराई में चले गए और डूब गए। काफी देर तक दोनों बालक बाहर नहीं आए। किनारे पर बैठी विकास की बहन घबरा गई। वह रोने लगी और कपड़े लेकर वहां से घर के लिए रवाना हो गई। उसे रोता देख रास्ते में ग्रामीण मिले। रोने का कारण पूछा तो बालिका ने पूरी बात बताई।
तब आसपास के लोग दौडक़र तालाब पर पहुंचे। थानाधिकारी सवाईसिंह, आगोलाई चौकी इंचार्ज एएसआई रूगाराम मय जाब्ता भी मौके पर पहुंचे । काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गणपत व विकास को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। परिजन से शिनाख्त के बाद शव बालेसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए।