जोधपुर

jodhpur cmho : स्टाफ-संसाधन बंटेंगे, महापौर की तर्ज पर बैठेंगे दो सीएमएचओ

राज्य सरकार की बजट घोषणा के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के स्टाफ और साधन-संसाधनों का बंटवारा कर महापौर की तर्ज पर शहर में दो सीएमएचओ बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है।

2 min read
Mar 11, 2023
virol infection in jodhpur : मौसम की मार...घर-घर बीमार,virol infection in jodhpur : मौसम की मार...घर-घर बीमार,jodhpur cmho : स्टाफ-संसाधन बंटेंगे, महापौर की तर्ज पर बैठेंगे दो सीएमएचओ

स्टाफ-संसाधन बंटेंगे, महापौर की तर्ज पर बैठेंगे दो सीएमएचओ
नए सीएमएचओ कार्यालय के लिए झालामंड में देखी जगह, मंजूरी का इंतजार
जोधपुर. राज्य सरकार की बजट घोषणा के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के स्टाफ और साधन-संसाधनों का बंटवारा कर महापौर की तर्ज पर शहर में दो सीएमएचओ बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है। सीएमएचओ के दूसरे कार्यालय के लिए झालामंड में जगह देखी गई है। विभाग से हरी झंडी मिलते ही जयपुर के बाद जोधपुर में भी सीएमएचओ प्रथम और सीएमएचओ द्वितीय दो दफ्तर बन जाएंगे।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक सीएमएचओ प्रथम के पास जोधपुर शहरी तथा सीएमएचओ द्वितीय के पास जिले के ग्रामीण क्षेत्र का काम रहेगा। कार्य विभाजन का प्रारूप लगभग तैयार है। साथ ही स्टाफ और साधन-संसाधनों का बंटवारा भी इसी आधार पर किया जाना है। मामूली फेरबदल के साथ जो स्टाफ ग्रामीण क्षेत्र में है, उसे सीएमएचओ द्वितीय और जो स्टाफ शहरी क्षेत्र में है, उसे सीएमएचओ प्रथम में लगाया जाएगा। कार्य विभाजन को भी विभागीय मंजूरी के बाद त्वरित प्रभाव से उसी अनुरूप कार्य शुरू देने की तैयारी है।

न स्टाफ बढ़ेगा, न सुविधा

शहर में दो सीएमएचओ कार्यालय शुरू होने के बाद भी आरंभिक तौर पर न तो स्टाफ बढ़ेगा और न ही कोई साधन-सुविधा। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इससे चिकित्सा सेवा के प्रशासनिक कार्य आसान हो जाएंगे। भविष्य में मांग के अनुरूप स्टाफ भी बढ़ेगा और साधन-सुविधाओं में भी विस्तार की गुंजाइश रहेगी।

आदेश का इंतजार

राज्य सरकार ने बजट घोषणा में जोधपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दो कार्यालय बनाने की घोषणा की है। दूसरा सीएमएचओ कार्यालय आदेश मिलते ही बन जाएगा। इस संबंध में तैयारियां पूरी है। विभाग की झालामंड में जगह है। वहीं सीएमएचओ द्वितीय कार्यालय स्थापित करने की बात चल रही है। इस संबंध में अंतिम फैसला विभाग के आला अधिकारी लेंगे।

- डॉ. जितेंद्र पुरोहित, सीएमएचओ, जोधपुर

Published on:
11 Mar 2023 10:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर