22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन सम्पन्न

ज्योतिर्विदों ने लिया ज्योतिष विधाओं के संरक्षण का संकल्प  

less than 1 minute read
Google source verification
जोधपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन सम्पन्न

जोधपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन सम्पन्न

जोधपुर. सूर्य नगरी ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान की ओर से वेलकम जोधपुर डवलपमेंट कल्चरल सोसायटी के सहयोग से जोधपुर सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन ज्योतिष विज्ञान की विभिन्न विधाओं के संरक्षण-संवर्धन के लिए समर्पित प्रयासों के संकल्प के साथ रविवार शाम सम्पन्न हुआ। इसमें देश-दुनिया में विख्यात निष्णात ज्योतिर्विदों ने भारत एवं वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भावी को लेकर कई भविष्यवाणियाँ की। पद्मश्री डॉ. रघुवीरसिंह देवड़ा (सिरोही) के मुख्य आतिथ्य, सामुद्रिक ज्ञान के विशेषज्ञ कैप्टेन डॉ. लेखराज शर्मा की अध्यक्षता तथा संत शिवस्वरूपानन्द सरस्वती, सेन भक्तिपीठ के सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि, नेपाली बाबा (काठमाण्डू), लाल किताब के विशेषज्ञ जीडी. वशिष्ठ, पं. घनश्याम द्विवेदी, पं. एस.के. जोशी, पं. अनीश व्यास आदि के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मेलन का समापन किया गया। संस्थान की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों से आए 300 से अधिक विद्वानों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं उपवस्त्र से सम्मानित किया गया। संस्थान की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों से आए 300 से अधिक विद्वानों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं उपवस्त्र से सम्मानित किया गया। संयोजक पं. खींवराज शर्मा ने बताया कि महिला ज्योतिष सत्र में नोएडा से आए हुए पं. उषा, अजमेर से पं. सुशीला, सपना सारस्वत, विद्या वर्मा, मोनिका करल, अर्चना प्रजापति आदि ने ज्योतिष ग्रह गोचर के अनुसार महिलाओं की दशा-महादशा पर विचार व्यक्त किए। संस्थान के संरक्षक पं. रमेश भोजराज द्विवेदी, अध्यक्ष डॉ. भैरूप्रकाश दाधीच, संयोजक पं. खींवराज शर्मा, समन्वयक विष्णुचन्द्र प्रजापत, सपना सारस्वत, पं. ओमदत्त शंकर ने अतिथियों का स्वागत किया।

ख़ास रहीं ये भविष्यवाणियां

सितम्बर 2023 के पश्चात् ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन के कारण अनुकूल परिस्थितियां बननी शुरू होने की बात कही। इससे पहले तक सम्पूर्ण विश्व में कहीं अतिवृष्टि तो कहीं न्यून वृष्टि, अप्रिय घटनाओं के कारण अशान्ति का माहौल रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग