Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली शराब बनाने की दो फैक्ट्री पकड़ी, चार गिरफ्तार

Two factories manufacturing spurious liquor caught, four arrested

2 min read
Google source verification
liqour factory

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से जब्त सामग्री

जोधपुर/बालेसर.

आबकारी निरोधक दल ने बालेसर क्षेत्र के चांचलवा और बांवरली गांव में शनिवार को दबिश देकर स्पि्रट से नकली देसी शराब बनाने की दो फैक्ट्री पकड़कर चार जनों को गिरफ्तार किया। 650 लीटर स्पि्रट और भारी तादाद में देसी शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि चांचलवा गांव में पप्पूदान चारण के मकान में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही थी। वहीं, बांवरली गांव में खेत पर शराब की नकली फैक्ट्री बना रखी थी। आबकारी निरोधक दल ने दोनों जगहों से कुल 650 लीटर स्पि्रट से भरे ड्रम, जेरीकेन, भारी मात्रा में शराब के लेबल, ढक्कन, पव्वे, होलोग्राम और पैकिंग मशीन जब्त की गई। देर रात तक जब्त सामग्री की गिनती की जा रही थी। इस संबंध में आबकारी अधिनियम में अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गई है। आबकारी थाना अधिकारी ग्रामीण हरिराम ने बताया कि चांचलवा गांव से पप्पूदान पुत्र कैलाशदान चारण व सुरेश पुत्र राणाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। वहीं, बांवरली में खेत पर बनी फैक्ट्री से समंदरसिंह और संदीप को गिरफ्तार किया गया।

एक महीने से चल रही थी फैक्ट्री

आबकारी दल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में फैक्ट्री के करीब एक महीने से संचालित होने की आशंका है।

बावरली में खेत पर फैक्ट्री से जब्त सामग्री...

400 लीटर ​स्पि्रट, 130 कार्टन में 6240 पव्वे नकली देसी शराब, 60 हजार लेबल, एक लाख खाली होलोग्राम, तीस हजार वि​भिन्नब्राण्ड के ढक्कन, पैकिंग मशीन, तीन लीटर एसेंस, दो मोटरसाइकिल, 15 हजार प्ला​स्टिक के खाली पव्वे, 10 हजार कांच के खाली पव्वे जब्त किए गए। यहां से समुन्द्रसिंह व संदीप को गिरफ्तार किया गया।

चांचलवा में मकान में फैक्ट्री से जब्त सामग्री...

250 लीटर ​स्पि्रट, शराब की दो पैकिंग मशीन, 10 हजार खाली लेबल, नकली पव्वे बनाने की सामग्री, नकली पव्वे बनाने मशीन, वि​भिन्न ब्राण्ड के दो हजार ढक्कन जब्त किए गए हैं। यहां से सुरेश बिश्नोई और पप्पूदान चारण को गिरफ्तार किया गया।