6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलवार से हमले में दो घायल, एक की दो अंगुलियां कटी

- दोनों पक्षों के आठ गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
तलवार से हमले में दो घायल, एक की दो अंगुलियां कटी

तलवार से हमले में दो घायल, एक की दो अंगुलियां कटी

जोधपुर.
देवनगर थानान्तर्गत पाल रोड के पास राजीव गांधी कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने तलवार व सरियों से हमला कर दो युवकों को किया। इसमें से एक युवक के हाथ की दो अंगुलियां कट गईं। पुलिस ने आठ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार राजीव गांधी कॉलोनी निवासी अजय परिहार पुत्र बुद्धाराम वाल्मिकी परिचित आसिफ के साथ घर के बाहर बैठा था। तब तलवार व सरियों से लैस चचेरे भाई व कुछ अन्य युवक वहां आए और झगड़ा करने लगे। पुरानी रंजिश को लेकर वे मारपीट पर उतारू हो गए। तलवार से हमले में अजय के हाथ की दो अंगुलियां कट गई। वहीं, आसिफ के भी सीने व अन्य जगह पर चोट आई्र। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन घरवाले व आस-पास के लोग वहां आए और हमलावरों का विरोध किया। उन्होंने कुछ पत्थर भी फेंके। साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस भी अस्पताल व मौके पर पहुंची। अजय की तरफ से राहुल परिहार, सांवर, ठाकर, लाडू, गेण्डा, राजू चांगरा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने राहुल परिहार, सांवर, ठाकर, लाडू, गेण्डा, राजू चांगरा व दो अन्य को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।