
बासनी (जोधपुर). धवा गांव में ग्रामीणों ने करीब 2 माह पहले हुई महेंद्र पटेल के हत्या के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झंवर पुलिस थाने में सामने धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने दो बाम बीत जाने के बाद भी महेंद्र के हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है। ग्रामीणों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर प्रशासन के विरोध में रोष जताया। वहीं पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि धवा का महेंद्र पटेल का किसान था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महेंद्र के परिवार के पड़ोस में रहने वाले घनिष्ठ मित्रों ने ही उसकी हत्या कर दी। उसके बाद महेंद्र के परिवार को धोखे में रखकर बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार करवा दिया।
धवा सरपंच मूलाराम ढाका ने बताया कि महेंद्र की हत्या को लेकर जोधपुर कमिश्नर और डीसीपी विपिन शर्मा ग्रामीण मिले तो उन अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक केस में जांच नहीं हुई है। विलंब के कारण ग्रामीण धरने पर उतारू है। इस मौके पर बड़ी संख्या में धरने में ग्रामीण शामिल रहे।
शॉर्ट सर्किट से अल सुबह लगी आग, मची अफरा तफरी
-कुछ ही मिनटों में पहुंची दमकलों ने पाया आग पर काबू
- कोई जनहानि न होने से सभी ने ली राहत की सांस
बासनी (जोधपुर). कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 6 में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने एक किराणे के शो रूम में सुबह करीब 6 बजे आग लग गई। आग लगने से शटर के पीछे दुकान के अगला जल गया। इससे वहां रखा एफएमसीजी उत्पाद जलकर नष्ट हो गए।
शोरूम के मालिक संदीप चौधरी ने बताया कि सुबह शॉर्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। उसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड से तीन दमकलें मौके पर पहुंची। जिससे आग को बुझाकर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। शोरूम मालिक के अनुसार नुकसान का आकलन किया जाएगा।
उसके बाद नुकसान की सही जानकारी सामने आएगी। सुबह सुबह शोरूम में आग लगने से एकबारगी चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। व्यस्ततम इलाका होने से आसपास के इलाकों में दुकानें हैं लेकिन समय पर दमकल पहुंचने से आग के फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।
Published on:
01 May 2018 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
