
जलजोग सर्कल के पास जेसीबी से दुकानें तोड़ने के बाद की हालत।
जोधपुर.
दुकान मालिक व किराएदार में चल रहे विवाद के बीच शास्त्रीनगर थानान्तर्गत जलजोग सर्कल के पास मुख्य रोड पर शुक्रवार रात ढाई बजे जेसीबी से दो दुकानें तोड़ दी गईं। एक दुकान में रखा लाखों का सामान मलबे में दब गया। दुकान तोड़ने के लिए जेसीबी चालक व अन्य के नागौर भागने की आशंका है।
सिंधी कॉलोनी निवासी कुलविन्दर सिंह ने बताया कि जलजोग सर्कल से 12वीं रोड की तरफ मुख्य रोड पर पिता हरदीपसिंह ने एक दुकान किराए पर ले रखी है, जिसमें खाने की होटल संचालित होती है। जेसीबी में कुछ लोग शुक्रवार रात 2.36 बजे दुकान के बाहर पहुंचे और कुलविन्दर सिंह की दुकान तोड़ दी। उसकी दीवार और छत की पट्टियां टूट गईं। वहां लगा एसी, फि्रज, टेबल कुर्सियां आदि मलबे में दब गए। आरोपियों ने पास में एक अन्य दुकान भी तोड़ डाली। उसकी छत की पट्टियां व शटर टूट गए। दस मिनट में दोनों दुकान तोड़ने के बाद चालक व अन्य जेसीबी लेकर भाग गए। पुलिस वारदातस्थल पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि अभय कमाण्डएण्ड कंट्रोल सेंटर के कैमरों से जांच कर जेसीबी के नम्बर ढूंढे। टोल प्लाजा संचालकों से जांच में सामने आया कि जेसीबी नागौर रोड नेतड़ा टोल प्लाजा से निकली है। फिर उसी हाइवे पर एक-दो अन्य टोल क्रॉस किए थे। अधिवक्ता कुलविन्दर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अमराराम प्रजापत, उसके पुत्र राजेन्द्र कुमावत व चन्द्रशेखर कुमावत, हेमंत व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस का कहना है कि सर्कल के पास तीन दुकानें कृष्ण स्वरूप माहेश्वरी के पास थी। उसने हरदीप सिंह को एक दुकान किराए दी थी। फिर दुकानों को अमराराम प्रजापत ने खरीद ली थी, लेकिन दुकानों में किराएदार थे। कुछ समय पहले उसने नागौर के एक व्यक्ति ने तीनों दुकानें बेच दी थी। पुलिस को आशंका है कि उसी ने दुकानें खाली करवाकर दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया होगा। इस मामले में एक छात्र नेता की भूमिका होने की आशंका है।
Published on:
18 Aug 2024 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
