जोधपुर

Rajasthan Accident: राजस्थान में 2 SUV की भीषण टक्कर, आग का गोला बनी एक गाड़ी, ऐसे बची सभी की जान

आग लगने के दौरान करीब आधा घंटा तक स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लगी रही। दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया।

less than 1 minute read
May 13, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर के जाटावास के दयाकोर चौराहा पर मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे दो एसयूवी की टक्कर हो गई। वाहनों के टकराने से पेट्रोल पम्प के निकट एक एसयूवी वाहन में भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग लगने के दौरान एसयूवी में सवार लोग जल्दी से नीचे उतर गए।

आधे घंटे वाहनों का लंबा जाम

दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन जलकर खाक हो गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के दौरान करीब आधा घंटा तक स्टेट हाइवे पर वाहनों की कतार लगी रही। लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार ने बताया कि एक एसयूवी जोधपुर से फलोदी की तरफ जा रही थी। दयाकोर की तरफ से एक एसयूवी हाइवे की तरफ आ रही थी।

यह वीडियो भी देखें

ऐसे में जाटावास के दयाकोर चौराहा पर वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें एक एसयूवी स्टेट हाइवे पर फलोदी की दिशा में चली गई तथा अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ फीट आगे जाने के दौरान उसमें आग लग गई। आग के लगने के दौरान उसमें सवार तीन-चार व्यक्ति नीचे कूद गए व जान बचाई। वहीं दूसरी एसयूवी में सवार तीन लोगों के मामूली चोट आने की जानकारी मिली।

Also Read
View All

अगली खबर