Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो टैंकर चोरी कर गांव में खड़े किए, एस्कॉर्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

- चोरी में सहयोग करने के आरोपियों का सुराग नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
Tanker stolen

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने आवासीय कॉलोनी में ऑफिस के बाहर खड़े दो टैंकर चोरी करने का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। चोरी के दोनों टैंकर बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि निजी कम्पनी पॉकी ड्रिल का आशापूर्णा वैली में ऑफिस है। गत 29 व 30 दिसम्बर की रात को ऑफिस के बाहर खड़े दो टैंकर चोरी कर लिए गए थे। कम्पनी के एरिया मैनेजर प्रजीत वी पुत्र प्रभाकर नायक ने 30 दिसम्बर को चोरी का मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की गई तो दोनों टैंकरों को कार से एस्कॉर्ट करके चोरी किए जाने का पता लगा। एस्कॉर्ट करने वाले चालक की पहचान गुड़ा बिश्नोइयान रोड निवासी मुन्नाराम के रूप में की गई। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की और मुन्नाराम को पकड़ लिया। वारदात स्वीकारने पर गुड़ा बिश्नोइयान रोड पर मंगल नगर निवासी मुन्नाराम पुत्र बाबूलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने साथियों की मदद से दोनों टैंकर चोरी करवाए थे। जो भोपालगढ़ थानान्तर्गत अरटिया खुर्द गांव में रातड़ों की ढाणी निवासी रामदीन बिश्नोई के घर चोरी किए टैंकर खड़े किए गए हैं। पुलिस ने रातड़ों की ढाणी में दबिश दी और चोरी के दोनों टैंकर बरामद किए। मुन्नाराम ने अपने साथियों की मदद से टैंकर चोरी करवाकर रातड़ों की ढाणी में खड़े करवा दिए थे।