5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुपहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ा

-शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
दुपहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ा

दुपहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ा

जोधपुर. शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह को पकडक़र 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी सुनसान जगह पर खड़ी मोटरसाइकिलें चुराते थे।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी अनिलकुमार ने बताया कि खेमे का कुआं में लक्ष्मी स्वीट के सामने वाली गली में रहने वाले रवि मिश्रा पुत्र कृष्णबिहारी की मोटरसाइकिल घर के बाहर से गत 15 सितंबर को चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने वाहन चोरों की तलाश कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी शुरू की। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के बासनी द्वितीय फेज निवासी नारायणसिंह उर्फ नारायण पुत्र बाबूसिंह राजपूत, बाड़मेर के सेड़वा में जालिला निवासी कुम्पसिंह पुत्र सादुलसिंह और बाड़मेर के ही किशनराम पुत्र गुमाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नारायणसिंह और किशनराम कपड़े की फैक्ट्री में काम करते हैं और कुम्पसिंह किराणे की दुकान चलाता है। आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वे सुनसान जगह पर खड़ी मोटरसाइकिलों पर नजर रखते थे और मौका मिलते ही वे उन्हें चुरा लेते थे। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है, ताकि अन्य गिरोह व वारदातों का खुलासा हो सके।