10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजनीति और सेक्स का सबसे ‘जहरीला कॉकटेल’ बना था जोधपुर में, इन दो औरतों ने रची थी घिनौनी साजिश

राजनीति और सेक्स का जहरीला कॉकटेल जोधपुर में बना था, जिसमें दो औरतों की बहुत बड़ी भूमिका सामने आई थी। इन दो औरतों ने राजस्थान की ही नहीं देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था। पढ़ें कैसे रची उन्होंने ये साजिश

3 min read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Jun 03, 2017

bhanwari

Indira Bishnoi

वैसे तो देश में आज तक कई केस ऐसे हुए जो हैरान कर देने वाले हैं, लेकिन एक केस ऐसा भी था, जिसने राजस्थान की ही नहीं भारत की राजनीति के मायने भी बदल कर रख दिए। पूरे देश के जनमानस के मन में अजीबोगरीब सवाल पैदा करने वाला ये एक ऐसा किस्सा था, जिसने आम आदमी से लेकर पुलिस, सीबीआई और बड़े-बड़े राजनेताओं को झकझोर कर रख दिया। इस मिस्ट्री का एक-एक पहलू जैसे-जैसे खुलता गया लोग चौंकते गए। ये मामला जुड़ा था एक एएनएम यानी ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ से, जो सितंबर 2011 में अचानक गायब हो गई।

READ MORE: भंवरी देवी ने खेला था ब्लैक मेलिंग का घिनौना खेल, पूरे देश में सेक्स सीडी से मच गया था भूचाल


इसके बाद रहस्य परत दर परत खुलता चला गया। तार जुड़े राजस्थान के तत्कालीन जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान विश्नोई से। मामले में ऑडियो क्लिप और सीडी भी उजागर हुई, जिससे दिखाई दिए कई कॉन्ट्रोवर्शियल वीडियो शूट। इस सेक्स स्कैंडल में ऑडियो क्लिप भी सामने आए, जिससे केस को सुलझाने में बल मिला। महिपाल मदेरणा और मलखान विश्नोई सहित कई और भी लोग इसमें दोषी हैं, लेकिन भंवरी को भी बेबस और लाचार मानना बेवकूफी होगी। उसने जो भी किया अपनी मर्जी से और पूरे होशोहवास में किया। उसने आगे बढऩे के लिए और महत्वाकांक्षाओं के चलते पहले उक्त मंत्रियों से संबंध बनाए और फिर जब उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो साजिश और ब्लैक मेलिंग का घिनौना खेल भी खेला। ऐसा लगता है कि अश्लील सीडी के बारे में भंवरी को पहले से ही मालूम था। इस सेक्स कांड के सामने आने के बाद भारत की सामाजिक धारणाओं व परंपरा पर गहरा प्रहार हुआ है।

READ MORE: भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: सुनवाई जारी, व्हील चेयर पर पेश हुए मदेरणा

पुलिस को 'ऑपरेशन वॉचÓ की वजह से इंदिरा गांधी नहर में देवी को मारने के लिए इस्तेमाल हुए हथियारों का सबूत मिला। नहर में गोताखोरों को दो पिस्तौलें और एक बल्ला मिला, जो कथित तौर पर देवी की खोपड़ी को कुचलने के लिए प्रयोग किया गया था। नहर से एक कलाई घड़ी, हड्डियां के कुछ टुकड़े, एक अंगूठी और एक लॉकेट सहित कुछ निजी वस्तुएं भी बरामद किए गए। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि ये चीजें भंवरी देवी की थीं। आरोपी बिशनाराम और कैलाश जाखड़ ने स्वीकार किया कि उसकी राख नहर में फेंकी थी। देवी की जली हड्डियों के टुकड़े भी बरामद हुए, जो सीबीआई द्वारा एम्स नई दिल्ली में टी डी डोगरा को डीएनए जांच के लिए प्रस्तुत किए गए।

दूसरी चाजज़्शीट में सीबीआई ने मलखान को भंवरी के वनटाइम पाटज़्नर के रूप में पेश किया, जिसे मलखान ने मदेरणा को पद से हटाने के लिए यूज किया था, लेकिन बाद में मदेरणा के साथ मिलकर भंवरी के मडज़्र की साजिश रची। मदेरणा को बदनाम करने के लिए मलखान की बहन इंद्रा विश्नोई ने भंवरी के साथ मिलकर साजिश रची। इसके तहत भंवरी और मदेरणा की कॉन्ट्रोवशिज़्यल सीडी बनाई गई ताकि मदेरणा को ब्लैकमेल किया जा सके। लेकिन इसके उलट अति महत्वाकांक्षी भंवरी ने मदेरणा के साथ मलखान को भी ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया। भंवरी के साथ साजिश करने वाली इंद्रा फिलहाल फरार है, जो दोनों नेताओं के लिए संकटमोचन का कायज़् कर रही थी। भंवरी ने जब भी टेप सावज़्जनिक करने की धमकी दी, इंद्रा ने बीच बचाव किया। 13 आरोपियों के खिलाफ दायर चाजज़्शीट में मदेरणा और मलखान सिंह के खिलाफ हत्या, अपहरण, आपराधिक साजिश और सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगा। भंवरी के पति अमरचंद पर भी आपराधिक षड्यंत्र, सबूत नष्ट करने और अपहरण के चाजेज़्स लगे। लेकिन फरार इंद्रा विश्नोई सहित चार अन्य के खिलाफ जांच अभी लंबित है। इंद्रा को शुक्रवार को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

READ MORE: राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, फरार इन्द्रा विश्नोर्इ मध्यप्रदेश से गिरफ्तार


एक और रहस्योद्घाटन में सीबीआई ने कहा कि डीएनए परीक्षण से साबित हो गया है कि भंवरी की सबसे छोटी बेटी गुनगुन मलखान से जन्मी है। सीबीआई ने राजनीतिक व सामाजिक प्रतिष्ठा पाने के लिए ही भंवरी ने ये सब कुछ किया। केस के मुख्य आरोपी महिपाल और मलखान राजनीतिक गलियारों में शराब व शबाब को पसंद करने वाले माने जाते हैं। चाजज़्शीट में ये भी लिखा गया कि भंवरी ने दो अलग-अलग स्थानों पर अपने व मदेरणा के आपत्तिजनक वीडियो भी शूट करवाए थे।

ये भी पढ़ें

image