24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सेल्फी व रील बनाने ओवरहेड टैंक पर चढ़े दो युवक

- नीचे उतरवाने के बाद दोनों युवक गिरफ्तार

Google source verification

जोधपुर।
बिपरजॉय तूफान से भारी बारिश के बीच रविवार सुबह दो युवक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-11 में पार्क में बने जलदाय विभाग के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए और सेल्फी लेने के साथ ही रील बनाने लगे। आस-पास के लोगों की शिकायत पर नगर निगम कर्मचारियों ने उन्हें नीचे उतारा। चौहाबो थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि चौहाबो सेक्टर-11 में राजस्थान आवासन मण्डल कार्यालय के सामने पार्क में पानी का ओवरहेड टैंक बना हुआ है। सुबह दो युवक ओवरहेड टैंक के सबसे ऊपरी हिस्से पर पहुंच गए और सेल्फी लेने के साथ ही रील बनाने लगे। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें देखा तो शिकायत की। निगम कर्मचारी मौके पर आए और समझाइश कर उन्हें नीचे उतारा। तब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जयपुर में गायत्री नगर निवासी जयदेव पुत्र मनोज सोनी व चौहाबो सेक्टर12 निवासी प्रिंस पुत्र ओमप्रकाश सोनी को शांति भंग करने के आराप में गिरफ्तार किया गया। दोनों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर पाबंद कर जमानत मुचलके पर छोड़ने के आदेश दिए गए।