12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जोधपुर में ऊब छठ को देर रात होगा चन्द्रोदय

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी ने मांगी लॉक डाउन के कारण जिला कलक्टर से व्रती महिलाओ को छूट

2 min read
Google source verification
जोधपुर में ऊब छठ को देर रात होगा चन्द्रोदय

फाइल फोटो : मनोज सेन, फाइल फोटो : मनोज सेन, फाइल फोटो : मनोज सेन

जोधपुर. भगवान कृष्ण के बड़े भ्राता बलराम का जन्म दिवस (चंदनषष्ठी पर्व) रविवार को ऊब छठ के रूप में मनाया जाएगा। सुहागिनें घर-परिवार की सुख समृद्धि और सौभाग्य की कामना के लिए सूर्यास्त बाद चंदनयुक्त जल सेवन कर व्रत का संकल्प लेंगी। संकल्प के बाद निरंतर चन्द्रोदय तक खड़े रहकर उपासना एवं पौराणिक कथाओं का श्रवण करेंगी। पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि मौसम अनुकूल रहने पर चन्द्रोदय रात्रि करीब 11 बजे होगा।

इस बार थोड़ा कठिन होगा व्रत
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद मंदिरों के चलते चन्द्रोदय तक खड़े रहकर किए जाना वाला व्रत इस बार व्रती महिलाओं के लिए थोड़ा और कठिन हो जाएगा। हर साल शिव-गौरी उपासना से जुड़े पर्व ऊब छठ की शाम जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख शिवालयों और कृष्ण मंदिरों में व्रती महिलाओं के लिए दर्शन की व्यवस्था की जाती है। लेकिन इस बार कोरोनाकाल में मंदिरों के कपाट बंद और भजन संध्या नहीं होने से व्रती महिलाओं को घरों में ही खड़े रहकर देर रात होने वाले चन्द्रोदय का इंतजार करना होगा।

दुर्गावाहिनी की पदाधिकारियों ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन

जोधपुर में दो दिवसीय लॉक डाउन आदेश के बीच रविवार को महिलाओं के प्रमुख लोकपर्व ऊब छठ को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति संगठन की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर रविवार शाम को लॉक डाउन में व्रती महिलाओं को आंशिक छूट देने की मांग की गई । मातृ शक्ति प्रमुख विजयलक्ष्मी परिहार ने बताया कि रविवार के दिन महिलाओं का पवित्र त्योहार ऊब छठ है और व्रती महिलाएं सूर्यास्त के बाद रात्रि चन्द्रोदय तक खड़े रहकर कठिन व्रत करती है । ऐसे में एक ही जगह पर खड़ा रहना बहुत मुश्किल होता है इसीलिए व्रती महिलाओं को कथा श्रवण आदि धार्मिक परम्पराओं के निर्वहन के लिए कुछ समय के लिए आंशिक छूट देने की मांग की गई । ज्ञापन में कहा गया की कोरोना महामारी में प्रशासन के निर्देशों व गाइडलाइन की पालना में विहिप पूरी तरह सहयोग करेगा। प्रतिनिधि मंडल में दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की अर्चना दवे , प्रियंका बाहेती , कंचन सोलंकी , रेखा प्रजापत मनीषा नाहर व विहिप के सुरेंद्र प्रजापत, नंदलाल सोनी, दशरथ प्रजापत, तरुण सोतवाल मौजूद थे।