
Jodhpur News: जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र के अनवाना गांव के लोग जन जीवन मिशन में कनेक्शन (JJM) नहीं देने को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर पहुंचे। जिस पर शेखावत ने नाराजगी जताते हुए मौके पर जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह को फोन लगाया और फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि 2 एईएन और एक्सईएन को भेजो घर, अपने आप ठीक हो जाएंगे ये सब।
दरअसल, ग्रामीणों का आरोप था कि कनेक्शन में भेदभाव किया जा रहा है। गांव में अलग-अलग जगहों पर मनमर्जी से कनेक्शन किए जा रहे हैं। अनवाना गांव में एक भी कनेक्शन नहीं था। कनेक्शन हुए भी तो किसी व्यक्ति विशेष और पार्टी विशेष के यहां पर कनेक्शन लगाने का काम किया गया। लेकिन बाकी ग्रामीणों को इससे वंचित रखा गया।
उन्होंने बताया कि गांव की आधी आबादी गांव और आधी ढाणी में रहती है। यहां गांव और ढाणी में 40% तक कनेक्शन कर दिए गए। कनेक्शन भी बीच-बीच में छोड़ कर किए गए थे। जिसे लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोनकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता से कहा कि मैं इनको आपके पास भेज रहा हूं। इनका काम करवाइए, ऐसा थोड़ी हो सकता है।
ग्रामीण हरदेवराम ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत टंकी भी लगी है। कई बार विभाग से कनेक्शन को लेकर गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इसके बाद केंद्रीय मंत्री के निवास पर पहुंचे। उन्होंने मौके से ही मुख्य अभियंता को फोन लगाया। इसके साथ ही जल्द ही कनेक्शन करवाने का आश्वासन भी दिया।
Published on:
15 Mar 2025 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
