
UNIQUE JAIN TEMPLE --अनोखा जैन मंदिर, जहां 28 अखण्ड ज्योतियों से बरस रहा केसर-चंदन
जोधपुर।
देशभर में जैन समाज के मंदिरों में जोधपुर में एक अनोखा मंदिर है। जहां, मंदिर के गर्भगृह में एक साथ 28 दीपक प्रज्वलित है। यह अजीत कॉलोनी िस्थत केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मंदिर तीर्थ है।प्रमुख जैन संतों, मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों व जैन समाज के बुजुर्गो का कहना है कि संभवतया यह विश्व का पहला जैन मंदिर है, जहां एक साथ 28 अखण्ड ज्योतियां प्रज्वलित है। आज से करीब 30 साल पहले वर्ष 1993 में मंदिर में 28 दीपक प्रज्वलित किए गए थे, जो आज तक प्रज्वलित है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां प्रज्वलित सभी ज्योतियों में काजल की जगह केसर की पांखुडि़यां, चन्दन, सफेद चन्दन निकलता है, जिनका बड़ा महत्व है।
------
दीपों से हर पल केसर बरसने के कारण मंदिर का नामकरण
मंदिर के गर्भगृह में प्रज्वलित सभी दीपकों से हर पल केसर बरसने के कारण इस मंदिर का नाम भी केसरिया कुंथुनाथ 28 अखण्ड ज्योति मंदिर तीर्थ रखा गया।मंदिर में 27 दीपक देसी घी के व एक मूंगफली के तेल का दीपक प्रज्वलित है। इनमें चौबीस तीर्थंकरों के 24 दीपक प्रतिष्ठित है। इनके अलावा तीन दीपक शासनदेवी चक्रेश्वरी, माता पद्मावती व नाकोड़ा भैरू के अखण्ड दीपक प्रज्वलित है। वहीं, एक मूंगफली के तेल का दीपक मंदिर के जीवन पर्यन्त भक्त रहे मोहनलाल दफ्तरी मेहता के लिए प्रज्वलित है।
------
50 साल पहले माघ सुदी तेरस को मंदिर निर्माण
इस मंदिर का निर्माण आज से 50 साल पहले माघ सुदी त्रयोदशी 12 फरवरी 1973 को कराया गया था। जिसके लिए अजीत कॉलोनी निवासी मोहनमल दफ्तरी मेहता की पत्नी उगम कंवर ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन भेंट की थी व मोहनमल ने मंदिर निर्माण कराया था।
---
बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है
मंदिर संघ के अध्यक्ष राजरूपचंद मेहता व प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में जैन धर्मावलम्बी आते है और शीश नवाते है।
----------
Published on:
04 Feb 2023 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
