जोधपुर ( jodhpur news current news ) . हजरत हसन शहीद बाबा के उर्स ( Urs )के उपलक्ष्य में चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया। चादर शरीफ का जुलूस ( Procession ) उम्मेद चौक लायकान मोहल्ला से मंडोर आठ मील हसन शाहिद शेख बाबा की दरगाह के लिए रवाना हुआ,जहां जायरीन( zayreen ) ने दरगाह पर अकीदत के साथ चादर शरीफ ( Chadar Sharif ) पेश की। जुलूस में शामिल अकीदतमंद युवा और बच्चे अकीदत से जुड़े झंडे लिए हुए थे। दरगाह में दूर दूर से आए जायरीन की खासी रौनक नजर आई ( latest NRI news in hindi )।