24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

संवेदनाएं जताने आई वसुंधरा ने बढ़ाई सियासी हलचल

- समर्थकों ने दिखाई ताकत, वर्षों बाद सर्किट हाउस में मिली कार्यकर्ताओं से  

Google source verification

जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे ने गुरुवार को मारवाड़ में सियासी हलचल बढ़ा दी। राजे हालांकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत की माताजी व कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा के निधन पर संवेदना जताने आई हैं, लेकिन अरसे से हाशिए पर चल रहे समर्थकों में उनके दौरे से जोश भर गया। बड़ी संख्या में जोधपुर ही नहीं, संभाग के विभिन्न इलाकों से भाजपा नेता-कार्यकर्ता स्वागत करने हवाई अड्डे पहुंचे। भीड़ देख राजे भी गदगद नजर आई और मुस्कान के साथ उन्होंने कई कार्यकर्ताओं से कहा, सर्किट हाउस में मिलते हैं।

राजे लम्बे अरसे बाद जोधपुर आई हैं। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं के कारण हवाई अड्डे के आसपास जाम लग गया। राजे को हवाई अड्डे से निकलने में ही आधा घंटा लगा। हवाई अड्डे से वे सीधे शेखावत के घर पहुंची और वहां करीब 37 मिनट रुककर संवेदना प्रकट की। सियासी प्रतिद्वंद्विता के बीच संभवत: राजे व शेखावत के बीच ये संभवत: पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी। बैठक में राजे और शेखावत ने दो-तीन बार एक-दूसरे का चेहरा देखा। ज्यादातर वक्त वसुंधरा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से ही बतियाती रही। बाद में राजे, शेखावत के घर के भीतर महिलाओं से भी मिली। शेखावत के निवास से सीधे सर्किट हाउस पहुंची। पहले हॉल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, फिर जब जगह कम पडऩे लगी तो बाहर लॉन में दरबार लगाया। वे कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा के निधन पर संवेदना जताने उनके पैतृक गांव चाडी भी पहुंची। लौटकर सर्किट हाउस में रुकी। उनका रात्रि विश्राम जोधपुर में ही है।

नजर आया बदला हुआ रूप

राजे के समर्थक तो उत्साह में थे ही, खुद राजे का व्यवहार बदला हुआ दिखा। वे अरसे बाद किसी स्टार होटल की बजाय सर्किट हाउस में रूकी। वहां आत्मीयता के साथ कार्यकर्ताओं से मिली। उनकी समस्याएं सुनी। उनका सर्किट हाउस में रुकना हरेक की जुबान पर रहा। इससे पहले जब वे दो बार सीएम रही तो सर्किट हाउस की बजाय होटल में ही रुकी, जहां पहुंचना किसी लिए आसान नहीं था।
पहुंचे संभाग भर के नेता

राजे के स्वागत के लिए संभाग के कई हिस्सों से नेता पहुंचे। एयरपोर्ट पर जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री युनूस खान, कालीचरण सर्राफ, पुष्पेंद्रसिंह, अमराराम चौधरी, ओटाराम देवासी, रामनारायण डूडी, शंभूसिंह खेतासर, अर्जुन गर्ग, कमला मेघवाल व हरिसिंह रावत, विधायक सूर्यकांता व्यास, शंकरसिंह रावत, शोभा रानी, समाराम गरासिया, महापौर विनीता सेठ, मेघराज लोहिया, जगतनारायण जोशी, प्रो. महेंद्र राठौड़ सहित कई नेता अगवानी करने पहुंचे। पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल, मदन राठौड़, संजना आंगरी, जीवाराम चौधरी, श्रीराम भीचर, अमृता मेघवाल वविजय सिंह नांवा भी स्वागत करने पहुंचे।