19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये पतली गली बन गई एक खास लवर्स प्वाइंट, यहां ‘किस’ करने की है मान्यता

स्वाभाविक तौर पर प्रेमी जोड़ों को ऐसी जगह बेहद पसंद होती है, जहां वो एक-दूसरे को पूरा वक्त देकर यादगार लम्हे बिता सके। ऐसी जगहें धीरे-धीरे लवर्स प्वाइंट के नाम से मशहूर हो जाती हैं।

2 min read
Google source verification
स्वाभाविक तौर पर प्रेमी जोड़ों को ऐसी जगह बेहद पसंद होती है, जहां वो एक-दूसरे को पूरा वक्त देकर यादगार लम्हे बिता सके। ऐसी जगहें धीरे-धीरे लवर्स प्वाइंट के नाम से मशहूर हो जाती हैं। दुनिया के कई लवर्स प्वाइंट बेहद चर्चित हैं, लेकिन दुनिया का ऐसा लवर्स प्वाइंट आपको जरूर हैरान कर सकता है, जो कि एक गली में है और यहां मान्यता के मुताबिक कपल एक दूसरे को 'किस' करते हैं।

ऐसा खास लवर्स प्वाइंट सेंट्रल मेक्सिको के गुआनाजुआतो में है। यहां आने वाले लोग खुलेआम किस करते हैं। साथ ही इस जगह को घूमने के नजरिए से भी खास माना जाता है। ऐसे लवर्स प्वाइंट एल कैलेजन डेल बेसो नाम की एक बेहद पतली गली में हैं, उसके बारे में कहा जाता है कि धनी परिवार की एक लड़की डोना कार्मेन और गरीब परिवार का लड़का लुइस यहां की एक बालकनी में बैठकर किस किया करते थे।

डोना के पिता को लुइस से उसका मिलना-जुलना अच्छा नहीं लगता था। डोना पर बाहर जाने तक पाबंदी लगा दी गई। इधर लुइस ने डोना से मिलने और प्यार का तरीका निकाल लिया। उसने डोना के घर की खिड़की और बालकनी के सामने एक कमरा किराए पर ले लिया। डोना का परिवार इस बात से अंजान रहा। एक दिन डोना के पिता का इसकी भनक लग गई। बताया जाता है कि डोना ने पिता ने गुस्से में एक धारदार हथियार से उसका कत्ल कर दिया। लोग के मुताबिक लुइस उसे बचाने के लिए बालकनी से कूदा, लेकिन नीचे गिरते ही उसकी गर्दन टूट गई।

अब माना जाता है कि दोनों के प्यार की गवाह बन चुकी इस गली में किस से कपल निश्चित तौर पर 15 साल तक खुश रहते हैं। इसलिए अब यहां कपल किस करने के लिए आते हैं और बाकायदा लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
p1
साथ ही जिस कमरे में डोना रहा करती थी, वहां अब एक गिफ्ट की दुकान है। कपल उस बालकनी में आकर अपना नाम लिखते हैं, संदेश छोड़ आते हैं और खिड़की पर ताले भी लगाते हैं।