
1971 युद्ध का विजय दिवस मनाया, लोंगेवाला के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित
जोधपुर. लोंगेवाला (Longewala)की ऐतिहासिक लड़ाई में विजय की वर्षगांठ सोमवार को लोंगेवाला युद्ध स्मारक और जैसलमेर सैन्य स्टेशन में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गई। समारोह में सेना, वायुसेना, बीएसएफ, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में आम नागरिक और विद्यार्थी उपस्थित थे।लोंगेवाला में जीओसी कोणार्क कोर ने लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने लोंगेवाला की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन पर स्वदेशी टैंकों, तोपों और आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।
भारतीय सेना की डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल टीम के बाद मलखंभ, कलारीपयट्टू और गटका से मिलकर मिश्रित मार्शल आर्ट टीम के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन हुए। 'कॉल ऑफ द डेजर्ट' के नाम से एक संगीतमय उत्सव एक अतिरिक्त आकर्षण था। सैन्य बैंड ने वातावरण में जोश भरने वाला सैन्य संगीत बजाया तथा स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पैराट्रूपर्स के एक दल ने सेना के हेलीकॉप्टर से पैराशूट जंप का प्रदर्शन किया। लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संवाद किया।
Published on:
05 Dec 2022 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
