17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

See in Video: आकाश मिसाइल ने ऐसे मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन को

- पोकरण में आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण - हवा में 50 से 80 किलोमीटर तक टारगेट को बनाती है निशाना

less than 1 minute read
Google source verification
See in Video: आकाश मिसाइल ने ऐसे मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन को

See in Video: आकाश मिसाइल ने ऐसे मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन को

जोधपुर. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना की ओर से जैसलमेर स्थित पोकरण फायरिंग रेंज में सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन आकाश नेक्स्ट जनरेशन (एनजी) का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने आसमान में उड़ रहे दुश्मन देश के ड्रोन को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। आकाश एनजी 50 से 80 किलोमीटर तक मार कर सकती है। सामान्य आकाश मिसाइल 25 किलोमीटर तक ही मार कर सकती थी। नए वर्जन से भारतीय सेना की क्षमता में काफी वृद्धि हुई है। आकाश एक क्रूज मिसाइल है जो हवा में उड़ते हुए किसी भी ऑब्जेक्ट को निशाना बना सकती है।

काल्पनिक टारगेट को किया ध्वस्त
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल के परीक्षण के दौरान हवा में दुश्मन का काल्पनिक ठिकाना तैयार किया गया। इसके बाद आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण किया गया। चंद सैकेण्ड में ही मिसाइल ने दुश्मन के ठिकाने को नैस्तनाबूद कर दिया।

क्रूज मिसाइल की तरह काम करती है आकाश
इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत डीआरडीओ ने नाग, अग्नि, त्रिशूल और पृथ्वी बैलेस्टिक मिसाइल के अलावा आकाश मिसाइल का विकास किया है। आकाश मिसाइल एक तरह से डिफेंस सिस्टम की तरह काम करती है। यह हवा में लड़ाकू विमान क्रूज मिसाइल ड्रोन और हेलीकॉप्टर से छोड़ी गई मिसाइल को निशाना बना सकती है। आकाश एनजी मल्टीफंक्शन राडार पर काम करती है। यह मिसाइल सर्च ट्रेन एंड फायर कंट्रोल पर आधारित है। इसमें सिंगल यूनिट पर तीन विभिन्न राडार लगे हुए है। आकाश को सेना के ट्रक से आसानी से दागा जा सकता है।