28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: शूट के बाद मुंबई लौट रही आलिया एयरपोर्ट में क्रेजी फैन पर भड़कीं… वजह भी थी वाजिब

आम लड़कियों को लड़कों के छेडऩे पर रिएक्ट करते देखा है हमने, लेकिन सेलेब्स के साथ भी एेसा हो तो... असंभव लगता है, लेकिन ये सच है। हालांकि सेलेब्स के साथ ये हरकतें अक्सर उनके क्रेजी फैन्स करते हैं, मगर इस तरह का स्पर्श कोई पसंद नहीं करता... हाल ही इसका नमूना देखने को मिला जोधपुर एयरपोर्ट पर...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Dec 21, 2016

Alia Bhatt

Alia Bhatt

राजस्थान के नीले शहर में अमेरिकन फैशन एंड स्टाइल मैग्जीन की शूट के लिए पहुंची बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट बुधवार को शूटिंग खत्म कर मुंबई के लिए लौट गईं। एयरपोर्ट पर पहले से ही आलिया के फैंस की भीड़ मौजूद थी। इसलिए भट्ट को काफी देर गाड़ी में ही बैठना पड़ा। कुछ देर बाद वे गाड़ी से उतरीं।

परिसर में प्रवेश करने से पहले भारी भीड़ में किसी क्रेजी फैन ने आलिया का हाथ पकड़ लिया, जिससे एक्टे्रस आग बबूला हो गईं और भड़क उठीं। आलिया ने चिल्ला कर कहा, ये क्या कर रहे हैं आप... हालांकि इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने स्थिति संभाल ली। एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन्ज में आलिया कुछ देर बैठीं और फिर जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गईं।

READ MORE: राजस्थान के इस नीले शहर की तंग गलियों में फोटो शूट के लिए पहुंची चुलबुली आलिया भट्ट

गौरतलब है कि दो दिनी शूटिंग शेड्यूल में सुबह भीतरी शहर के ब्रह्मपुरी मोहल्ले की नीली दीवारों के बीच फोटो शूट हुआ। इसके बाद आलिया होटल चली गई, जहां कुछ देर विश्राम के बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं।

ये भी पढ़ें

image