31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे के पैर पर से निकला सिटी बस का टायर, भड़के लोगों ने लगाया जाम

सूचना केन्द्र के सामने लगा जाम

2 min read
Google source verification
City bus hit a kid in Jodhpur

City bus hit a kid in Jodhpur

सूचना केन्द्र के सामने गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार व लापरवाही से आई सिटी बस ने पैदल चल रहे बच्चे के पांव के ऊपर से टायर निकाल दिया। इससे बच्चा जख्मी हो गया और मुख्य रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग सिटी बस वाले पर भड़क गए और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही बस जब्त कर यातायात सुचारू करवाया।

जानकारी के अनुसार मुनड़ी नामक बच्चा अपने परिजन के साथ रामदेवरा से दर्शन करके ट्रेन से दोपहर में जोधपुर पहुंचा था। सूचना केन्द्र के सामने टूटी दीवार के पास ट्रेन के रुकने पर वे उतरकर रोड पर आए, तभी पावटा की तरफ से आई सिटी बस ने बच्चे को चपेट में ले लिया। टायर उसके पांव के ऊपर से निकल गया। चालक व परिचालक बस छोड़कर भाग गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। उदयमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। साथ ही बच्चे को अस्पताल भिजवाया। बस भी जब्त कर ली गई है।

बच्चे का उपचार जारी


मुनड़ी के पैर का उपचार फिलहाल जारी है। हालांकि उसके पैर में बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं है, लेकिन छोटे से बच्चे के पैर में इस तरह चोट लग जाने से वह काफी सहम गया।

भड़के लोग, यातायात जाम


मौके पर मौजूद लोग सिटी बस वालों के खिलाफ रोष जारी करते हुए भड़कने लगे। इस वजह से हाईकोर्ट रोड पर एक बारगी जाम लग गया। इस जाम की वजह से आम लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी। जाम और लोगों का गुस्सा इतना भयंकर था कि मौके पर पुलिस को आकर समझाइश करनी पड़ी। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत करवा कर जाम खुलवाया।


सिटी बस से हो रहे हैं हादसे


आपको बता दें कि जोधपुर में लम्बे समय से सिटी बस के द्वारा हादसे हो रहे हैं। कितनी बार तो लोगों ने बस हादसों में जान गंवाई है। स्पीड लिमिट तय होने के बावजूद सिटी बस चालक निर्धारित रफ्तार से अधिक स्पीड में बस चलाते हैं। इससे बस में बैठे यात्रियों को भी असुविधा होती है।







Story Loader