
actress neelamsingh
जोधपुर .
जोधपुर शहर का किला इन दिनों कुछ ठगों को लेकर चर्चा में है। ये ठग असली नहीं, फिल्मी हैं। जी हां, कुछ फिल्मी फनकार यशराज बैनर्स के तले आदित्य चौपड़ा के प्रोडक्शन में बन रही विजयकृष्ण आचार्य लिखित व निर्देशित ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में हैं। कल्चरल कैपिटल सिटी टिपल सी के रूप में जाने जाने वाले सेलिब्रिटीज के पसंदीदा शहर जोधपुर में इन दिनों फागुन के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों की भी बहार आई हुई है। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए हिन्दी फिल्म जगत की अदाकारा नीलमसिंह हाल ही में जोधपुर पहुंचीं। अभिनेत्री नीलमसिंह अभिनेता रोनित रॉय की पत्नी हैं। पहले ही सनसिटी पहुंच चुके रोनित रॉय खुद उन्हें लेने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
किले की लोकेशन में सीन कैमरे में कैद
'फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तानÓ की शूटिंग सोमवार को जोधपुर के मेहरानगढ़ में शुरू हो गई। फिल्म की प्रमुख कलाकार फातिमा सना शेख, अभिनेता रोनित रॉय, पाकिस्तानी अभिनेत्री खालिदा, अभिनेता शरद जोशी पर कुछ सीन फिल्माए गए। सोमवार को शूट से पहले फिल्म के निर्माता विजय कृष्ण ? आचार्य ने रिहर्सल के बाद कलाकारों को सीन समझाया। चोखेलाव बाग के सामने मैदान में लाइट.. कैमरा.. एक्शन के बाद घोड़ों के साथ कलाकारों के कुछ सीन शूट किए गए। ध्यान रहे कि बिग बी अमिताभ बच्चन , आमिर खान , कटरीना कैफ,जैकी श्रॉफ फातिमा सना शेख व शशांक अरोड़ा जैसे फनकारों से सजी इस फिल्म में अजय अतुल ने संगीत दिया है। वहीं सिनेमेटोग्राफी मनुश नंदन की है। फिल्म यूनिट के अनुसार यह फिल्म इस साल दीपावली तक रिलीज होने की संभावना है।
रोनित रॉय 24 फरवरी को जोधपुर पहुंचे
अभिनेता रोनित रॉय 24 फरवरी को जोधपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर फैंस ने उनके साथ सेल्फ ी ली थी। वे भी
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हैं। रोनित रॉय भारतीय फिल् म और टेलीविजन अभिनेता हैं जो कि अपने किरदारों के डी पाठक, रिषभ बजाज, मिहिर वीरानी व अपराजित देब के रूप में जाने जाते हैं। वे अभी सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले हिन्दी सीरियल अदालत में के डी पाठक और इतना करो ना मुझे प्यार में डॉ. नचिकेत खन्ना के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका अपना सिक्योरिटी बिजनेस भी है जो कि बॉलीवुड सितारों और प्रोडक्शन हाउसेस को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराता है। उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
-एम आई जाहिर
Published on:
27 Feb 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
