सूने मकान से सोने के आभूषण और रुपए चोरी स्मैक के लिए श्रमिक के दोनों कान तोड़ कर सोने के लूंग लूटे सूने मकान से सोने के आभूषण और रुपए चोरी
बनाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदड़ी में साजन विला विहार स्थित सूने मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने सोने के आभूषण और साठ हजार रुपए चुरा लिए। इस सिलसिले में बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार नांदड़ी में साजन विला विहार निवासी नेतल कंवर उर्फ नीता पत्नी जितेंद्रसिंह राव गत दिनों पीहर गई थी। पीछे घर पर कोई नहीं था। गत आठ जनवरी को जेठ घर के आगे से निकले तो दरवाजे पर ताला नजर नहीं आया, वो अंदर पहुंचे तो कमरे खुले थे। सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर पूरा अस्त-व्यस्त हो रखा था। पता लगने पर वह पीहर से घर लौटी और सामान की जांच की तो साठ हजार रुपए, दो तोला सोने की चेन व तीन तोला सोने का गले के हार का सैट गायब था।
.स्मैक के लिए श्रमिक के दोनों कान तोड़ कर सोने के लूंग लूटे...
- मजदूरी पर ले जाने के बहाने झालामण्ड में श्रमिक से वारदात
- पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की
झालामण्ड में मोती मार्केट से एक श्रमिक को मजदूरी करवाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर बदमाशों ने शुक्रवार सुबह मारपीट कर दोनों कान तोड़कर सोने के लूंग लूट लिए। लुटेरे स्मैक के आदी बताए जाते हैं। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में सूचना के बावजूद देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बदमाश प्रवृत्ति के कुछ युवक मोती मार्केट आए, जहां से मजदूरी करने के बहाने एक श्रमिक को साथ ले गए। सूनसान जगह जाकर वे रूके और श्रमिक से मारपीट की। साथ ही स्मैक के लिए रुपए भी मांगे। इससे इनकार करने पर आरोपियों ने श्रमिक के कानों में झपट्टा मारा और सोने के लूंग लूट लिए। झपट्टा मारने से दोनों कान टूट गए। सोने के लूंग लेकर आरोपी वहां से भाग गए। वारदात से घबराए श्रमिक ने आसपास के लोगों को अवगत कराया, फिर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में सूचना दी गई। इसके बावजूद पुलिस ने कोई मामला तक दर्ज नहीं किया।
उप निरीक्षक गजेंद्रसिंह का कहना है कि इस सम्बन्ध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। शिल्प माटी कला बोर्ड के निदेशक अशोक झालामण्ड ने बताया कि स्मैक के लिए क्षेत्र में आए दिन छीनाझपटी होती है। पुलिस स्मैक व अन्य नशा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
सूने मकान से सोने के आभूषण और रुपए चोरी
बनाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदड़ी में साजन विला विहार स्थित सूने मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने सोने के आभूषण और साठ हजार रुपए चुरा लिए। इस सिलसिले में बनाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार नांदड़ी में साजन विला विहार निवासी नेतल कंवर उर्फ नीता पत्नी जितेंद्रसिंह राव गत दिनों पीहर गई थी। पीछे घर पर कोई नहीं था। गत आठ जनवरी को जेठ घर के आगे से निकले तो दरवाजे पर ताला नजर नहीं आया, वो अंदर पहुंचे तो कमरे खुले थे। सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर पूरा अस्त-व्यस्त हो रखा था। पता लगने पर वह पीहर से घर लौटी और सामान की जांच की तो साठ हजार रुपए, दो तोला सोने की चेन व तीन तोला सोने का गले के हार का सैट गायब था।
ये भी पढ़ें