29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के छोटे से गांव से निकला फिल्मी कलाकार, आज भोजपुरी इंडस्ट्री में कर रहा नाम रोशन

छोटे से गांव से निकला फिल्मी कलाकार किया मुसीबतों का सामना  

2 min read
Google source verification
Jodhpur youngster in Bhojpuri film industry

Jodhpur youngster in Bhojpuri film industry

जिनके हौंसलों में उड़ान होती है, वहीं लोग अक्सर इतिहास लिखा करते हैं। छोटे शहरों में रहने वाले युवा अक्सर बड़े सपने देखने से खुद को रोक लेते हैं और शायद इसी वजह से कुछ तो आगे ही नहीं बढ़ पाते। कुछ लोग सपने तो देख लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करने से डरते हैं। सच भी है, बड़े शहरों में पहचान बनाने की बहुत बड़ी कीमत संघर्ष कर चुकानी पड़ती है। पर जो इस पायदान को भी पार कर जाते हैं, वही दुनिया के सामने मिसाल बन कर उभरते हैं।

ऐसी ही मिसाल बने हैं जोधपुर के देचू तहसील के एक छोटै से गांव से आने वाले रावल सिंह... जिसने सपना देखने की हिम्मत तो दिखाई ही, उसे पूरा करने की जद्दोजहद भी की और कामयाब हो कर अपने जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बन गए। आइए मिलवाते हैं जोधपुर के छोअे से गांव के उस छोरे से जिसने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमा कर ये दिखा दिया कि सपने वाकइ्र सच होते हैं। बस जरूरत है उस सपने को सच कर दिखाने की ललक की....

जोधपुर के देचू तहसील के संगरा गांव के एक युवक ने भोजपुरी फिल्मों में कार्य कर अपना व अपने गांव का नाम रोशन किया है। देचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संगरा निवासी रावलसिंह पुत्र मदनसिंह जिसका जन्म 11 मई सन 1999 को हुआ था। जन्म के दो साल बाद उसके माता-पिता का निधन हो गया। ननिहाल में दसवीं करने के बाद अपने बड़े पिता के साथ इंदौर मध्यप्रदेश में 12 वीं की पढ़ाई की। उसके बाद एक होटल में कार्य किया। शॉपिंग मॉल में बॉडीगार्ड का कार्य किया। जहां पर बड़े बड़े फिल्मी कलाकारों से मुलाकात हुई। भोजपुरी के फिल्म निदेशक फहीम अंसारी ने साउथ व भोजपुरी फिल्मों के अंदर विलन का किरदार का कार्य दिया। लव मनी गैंगस्टर, हमारा मिशन हमारा बनारस, में कार्य किया। यह भोजपुरी फिल्में 2018 में रिलीज होंगी। छोटे से गांव से एक युवक मुसीबतों का मुकाबला करके आगे पहुंचा।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग