
रंगदारी के लिए शहर के नामचीन व्यक्तियों के मकान पर गोलियां चलाने और मोबाइल व्यवसायी की हत्या करने के आरोपी हरेंद्र उर्फ हीरा जाट को फरारी के दौरान लॉरेंस विश्नोई के मार्फत आर्थिक मदद मिल रही थी। लॉरेंस के गुर्गे जरूरत के हिसाब से ही उसे आर्थिक व अन्य मदद दे रहे थे। ट्रैवल्स मालिक के मकान पर फायरिंग करने के मामले में शास्त्रीनगर थाना पुलिस की रिमाण्ड पर चल रहे हरेंद्र उर्फ हीरा जाट ने यह खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में शेरगढ़ थानांतर्गत दासानिया गांव में डाडे की बेरी निवासी हरेंद्र उर्फ हीरा जाट पुत्र जेठाराम व लॉरेंस का भाई अनमोल रिमाण्ड पर है। अब तक की जांच व पूछताछ में हरेंद्र यह खुलासा कर चुका है कि उसने 'भाईजी' यानी लॉरेंस के इशारे पर गोलियां चलाई थीं और वासुदेव इसरानी की हत्या के पीछे भी लॉरेंस का ही हाथ है। गत चार मार्च को कल्पतरुके पास ट्रैवल्स कम्पनी में घुस कर फायरिंग करने का प्रयास और 17 मार्च को ट्रैवल्स मालिक व चिकित्सक के मकान पर गोलियां चलाने के बाद हरेन्द्र का नाम सामने आया था। वह पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। तब जेल में बंद लॉरेंस के मार्फत मोगा निवासी अमनप्रीत उर्फ पटवारी और अन्य उसे आर्थिक ही नहीं, हथियार, कारतूस व अन्य संसाधन मुहैया करवा कर उसकी मदद कर रहे थे।
ज्वैलर के नम्बर हरेंद्र तक पहुंचाने वाला जेल में
भीतरी शहर के हाथीराम का ओडा में ज्वैलर को पचास लाख रुपए की रंगदारी के लिए व्हॉट्सअप कॉल करने के मामले में गिरफ्तार युवक को सदर बाजार थाना पुलिस ने शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया। वहीं, एक बाल अपचारी को किशोर गृह भेजा गया है।
थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रकरण में कागा रोड पर राम मोहल्ला निवासी वैभव कच्छवाह को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। बाल अपचारी भी ज्वैलर के मोबाइल नम्बर जुटाने के मामले में शामिल रहा था। वैभव को मजिस्ट्रेट के समक्ष और बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे वैभव को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। जबकि बाल अपचारी को किशोर गृह भेज गया।
गौरतलब है कि भोमाराम व हरेन्द्र से पूछताछ के बाद नई सड़क पर हनुमान भाखरी निवासी खिमांशु गहलोत को नागौर से पकड़ा गया था। उससे पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गत 7 सितम्बर को ज्वैलर मुकेश सोनी को धमकी भरा व्हाट्सअप कॉल कर पचास लाख रुपए के लिए धमकाने में ममेरे भाई वैभव की भूमिका भी थी। जिसके बाद शुक्रवार को उसे भी गिरफ्तार किया गया।
Published on:
29 Oct 2017 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
