19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर मामे खां पहुंचे जोधपुर, न्यू ईयर से पहले लॉन्च करेंगे नया एलबम

राजस्थान के जाने-माने सिंगर मामे खां गुरूवार को जोधपुर पहुंचे। वे यहां किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Dec 22, 2016

singer Mame Khan

singer Mame Khan

राजस्थान के जाने-माने सिंगर मामे खां गुरूवार को जोधपुर पहुंचे। वे यहां किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में खां ने बताया कि इस साल के अंत में 31 दिसंबर को वे अपना एक एलबम लॉन्च करने जा रहे हैं। इसे उन्होंने पंजाबी गाने 'सानु इक पल चैन ना आवे, सजना तेरे बिना' गाने की तर्ज पर बनाया है। इस गाने में उन्होंने राजस्थानी शब्दों और दोहों से गाने को पूरा राजस्थानी बनाया है।

इसके अलावा एलबम को पूरा राजस्थानी टच देने के लिए म्युजिकल इंस्ट्रूमेंट भी राजस्थानी ही बजाए गए हैं। मामे खां ने कहा कि 2016 को यादगार बनाने का ये उनका तरीका है। उन्होंने कहा कि पहले राजस्थानी लोक संगीत एक परिधि तक सीमित था, लेकिन अब ये इंटरनेशनल लेवल तक धूम मचा रहा है। वीडियो में सुनें और क्या कहा मखमली आवाज के धनी गायक ने....