31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

वीडियो: शहर के यह कलाकार मूंह से बजाते हैं ड्रम

-बीट बॉक्सिंग की उभरती प्रतिभा परिचय पंवार - मुंह से प्ले कर रहे विभिन्न म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की आवाज

Google source verification


जोधपुर. आमतौर पर किसी भी गाने या इवेंट में आप म्यूजिशियन को बजाते हुए देखते होंगे, लेकिन शहर का एक कलाकार ऐसा भी है जो विभिन्न प्रकार के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स की आवाज खुद ही प्ले कर लेता है। ऐसी ही प्रतिभा का धनी है परिचय पंवार, जो बीट बॉक्सिंग के माध्यम से अपनी कला को लोगों से परिचय करवा रहे हैं। चाहे की-बोर्ड की आवाज हो या शैक्सोफोन, ड्रम हो या गिटार इन सभी की आवाज को बड़ी ही सरलता से मुंह से प्ले करते हैं।

दोस्त के फोन से मिला आइडिया
परिचय ने बताया कि एक दिन दोस्त के फोन में किसी सिंगर को बीट बॉक्सिंग करते देख रहे थे। उस समय इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था, लेकिन वीडियो देखने के बाद यह सब सीखने की इच्छा हुई। इसके लिए शहर व अन्य जगहों पर कोचिंग इंस्टीट्यूट भी ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद यूट्यूब का सहारा लिया। जहां मशहूर बीट बॉक्सर के वीडियो देख इस कला को सीखने की कोशिश शुरु की।

शुरुआत में लोगों को नहीं आया समझ
परिचय ने बताया कि शुरुआत में वो अपने मनोरंजन के लिए बीट बॉक्सिंग करते थे। उस समय किसी को यह समझ नहीं आया कि यह क्या कर रहा है, लेकिन घरेलू कार्यक्रमों में दोस्तों, रिश्तेदारों के समक्ष मंच से विभिन्न इंस्ट्रूमेंट की आवाज निकाल दिखाई तो हर कोई दाद देने लगा।

यह है बीट बॉक्सिंग

Beat Boxing News बीट बॉक्सिंग, एक ऐसी कला है, जिसमें बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के म्यूजिक तैयार करना होता है। इसे मुंह, गले व जीभ के तालमेल के साथ बजाया जाता है। इसमें युवा अपनी आवाज से बीट बॉक्सिंग करते हैं। आजकल फिल्मों में भी बीट बॉक्सरों के गाए गानों का क्रेज बढ़ रहा है। हाल ही में आई एक फिल्म का एक गाना भी इसी पर बेस्ड था। Beat Boxing Hindi News