
Vijay Nandwani, Google, Drupal, open source companies
ये हैं भारत के गूगल बॉय। इंटरनेट सर्फिंग इनका शौक और वेब डवलपिंग इनका पैशन। जोधपुर का यह युवा अपनी प्रतिभा का लोहा दुनियाभर में मनवा चुका है। सर्च इंजन गूगल तक इनकी सेवाएं ले रहा है। ये हैं 19 वर्षीय विजय नंदवानी। जहां युवाओं को दिनभर कम्प्यूटर पर बिजी देखकर परिजन परेशान रहते हैं। वहीं विजय की विजयगाथा जानकार शायद परिजनों की अवधारणा बदल जाए।
जोधपुर के बेटे विजय नंदवानी का चयन गूगल की ओर से आयोजित होने वाले समर ऑफ कोड में हुआ था। इसके बाद उन्हें ओपन सोर्स कंपनी ध्रूपल की ओर से तीन महीने का प्रोजेक्ट दिया गया। इसमें अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें कंपनी की ओर से आयरलैंड के डबलिन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में अपने प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है। हालांकि इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के कई लोग भाग लेंगे, लेकिन विजय को कंपनी की ओर से विशेष ग्रांट प्रदान की गई है।
ग्रांट पाने वाले एकमात्र भारतीय
गूगल बॉय विजय ने बताया कि कंपनी की ओर से यह विशेष ग्रांट पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। गूगल के कंटेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी ध्रूपल-8 के मीडिया मॉड्यूल आदि के प्रोजेक्टस के लिए विजय को इस कॉन्फ्रें स में बुलाया गया है। इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कई लोगों ने अप्लाई किया, लेकिन कंपनी ने अपने खर्चे पर विजय को अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने के लिए बुलावा भेजा है।
पहले भी कर चुके हैं नाम रोशन
डीपीएस के पूर्व छात्र विजय नंदवानी नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे हैं। इसके साथ ही वे गूगल के लिए वेब डवपलपर का कार्य भी कर रहे हैं। विजय ने पहले भी 2014 में गूगल की ओर से आयोजित हुए कोड इन कांस्टेस्ट जीत कर नाम रोशन किया था। इसके लिए वे परिवार सहित कैलिफोर्निया स्थित गूगल हेड क्वार्टर में आमंत्रित किए जा चुके हैं। वे 2015 में इसी प्रतियोगिता के मेंटर के रूप में कार्य कर चुके हैं। विजय की इस उपलब्धि पर उनके पिता सीपी नंदवानी, माता नीलम नंदवानी व बहन डिम्पी सहित पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।
Published on:
28 Jul 2016 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
