21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायरिंग व डरा धमकाकर अवैध वसूली का इनामी हार्डकोर पकड़ा

- वारदात के बाद दो साल से था फरार, पुलिस को देख भागा तो पीछा कर दबोचा

less than 1 minute read
Google source verification
फायरिंग व डरा धमकाकर अवैध वसूली का इनामी हार्डकोर पकड़ा

फायरिंग व डरा धमकाकर अवैध वसूली का इनामी हार्डकोर पकड़ा

जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट की पूर्वी जिले की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने माता का थान में दबिश देकर मारपीट व अवैध वसूली के मामले में दो साल से फरार दस हजार रुपए के इनामी हार्डकोर को गिरफ्तार किया। पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। (Prem singh Bhed)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि रातानाडा थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में डरा-धमकाकर व मारपीट के बाद अवैध वसूली की गई थी। भेड़ गांव निवासी प्रेमसिंह फरार हो गया था। तलाश के बावजूद उसके पकड़ में न आने पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस बीच, साइबर सैल प्रभारी को प्रेमसिंह भेड़ के माता का थान में छुपे होने की सूचना मिली। डीएसटी प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल व दिनेश डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने माता का थान में तलाश शुरू की। साइबर सैल के एएसआइ राकेशसिंह की मदद से पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर मूलत: भेड़ गांव में रेंवतसिंह नगर हाल न्यू बालसमंद गली-3 निवासी प्रेमसिंह पुत्र खुमानसिंह भाटी को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद रातानाडा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कांस्टेबल जयराम व किशनसिंह भी शामिल थे।
मारपीट अवैध वसूली की 17 एफआइआर दर्ज
आरोपी प्रेमसिंह के खिलाफ आमजन व निजी बसों पर हमला व फायरिंग कर अवैध वसूली व फायरिंग आदि के 17 मामले दर्ज हें। वह हार्डकोर बदमाश है। रातानाडा में वारदात के बाद से वह बेंगलुरु, कर्नाटका, सूरत, सुमेरपुर, पाली, भेड़, भाकरी, धोलासर, जालोड़ा, लोहावट, ओसियां व जोधपुर शहर में फरारी काट रहा था।