
दोहरे हत्याकाण्ड में वांछित इनामी 'फौजीÓ गिरफ्तार
जोधपुर.
अफीम का दूध मंगाने के बाद खुर्द-बुर्द करने के संदेह में दो युवकों की हत्या करने के मामले में वांटेड आठ हजार रुपए के इनामी आरोपी को कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि गत 11 नवम्बर को अपहरण के बाद बोयल निवासी महेन्द्र जाट व डांगियावास निवासी भैराराम जाट की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक महेन्द्र के चचेरे भाई हरदेवराम जाट की तरफ से हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भोजासर थानान्तर्गत छीतर बेरा निवासी भजनाराम बिश्नोई भी वांछित था। जो वारदात के बाद फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर आठ हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने परिजन पर भजनाराम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव डाला।
इस बीच, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर छीतरबेरा गांव निवासी भजनाराम उर्फ फौजी पुत्र पूनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अमित सिहाग का कहना है कि भजनाराम उर्फ फौजी दोहरे हत्याकाण्ड का मास्टर माइण्ड था। उससे पूछताछ की जा रही है।
जेल से मंगाया था अफीम का दूध, वहीं से हत्या भी कराई
जोधपुर जेल में बंद हार्डकोर मांगीलाल ने मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क कर गिरोह के मार्फत गोवाहाटी से अफीम का 25 किलो दूध मंगाया था। इसके लिए दोनों मृतकों को ट्रक में गोवाहाटी भेजा गया था, लेकिन लौटने के बाद दोनों ने अफीम का दूध रास्ते में लुटने की जानकारी दे दी थी। मादक पदार्थ वसूल करने के लिए 11 नवम्बर को दोनों का अपहरण कर मारपीट और हत्या की गई थी।
Published on:
15 Jul 2021 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
