
कल बाधित रहेगी जलापूर्ति, किस क्षेत्र में कब आएगा पानी, पढ़ें पूरी खबर...
जोधपुर. चौपासनी और झालामण्ड फि ल्टर हाउस के रख-रखाव एवं सफाई के कारण रविवार को दोनों फि ल्टर प्लांट से जुड़े क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी या कम दबाव से होगी।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनीलदत्त हर्ष ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक चौपासनी फि ल्टर हाउस और 22 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से 23 दिसम्बर को सुबह 8 बजे तक दोनों फि ल्टर प्लान्ट से जुड़े क्षेत्रों में की जाने वाली पानी की सप्लाई 23 दिसम्बर और 23 दिसम्बर को की जाने वाली जलापूर्ति 24 दिसम्बर को की जाएगी।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
ज्यूडीशियल एकेडमी हाईकोर्ट, सांगरिया फ ांटा क्षेत्र, जाटों की ढाणी के उच्च जलाशय से जुड़े रीको कृष्णानगर, करणीनगर, मीरानगर, झालामण्ड के आस-पास के क्षेत्र, कुडी भगतासनी सेक्टर 1 से 9 से संबधित क्षेत्र, जनता कॉलोनी, रामेश्वर नगर मधुबन सरस्वती नगर, गंगा विहार, केके कॉलोनी, भगत की कोठी, रातानाडा पम्पिंग स्टेश्न से जलापूर्ति होने वाले सभी क्षेत्र, शिव मंदिर एसआर, कमला नेहरू नगर जीएसआर, सूंथला जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सेक्टर ए,बी,सी,डी और विस्तार, डिफेंस कॉलोनी, चांदणा भाखर, ज्योति नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, सूंथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआइजी फि रोजखंा कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हुडको क्वार्टर, गुरों का तालाब का कुछ क्षेत्र, चौपासनी फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र, महावीरपुरम, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट, विजयनगर क्षेत्र, चौपासनी हाउसिग बोर्ड समस्त सेक्टर 1-25, देवनगर, भट्टी की बावड़ी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पॉवर हाउस रोड, हेवी इण्डस्ट्रियल एरिया, हड्डी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी द्वितीय फेस, पालरोड के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापूर्णा, एम्स रोड कॉलोनियां रतन नगर, रूपरजत, रविनगर, कृष्णा नगर एसआर से जुडी कॉलोनियंा वैष्णव नगर, शंकर नगर, पीएफ ऑफि स के पास का क्षेत्र।
Published on:
21 Dec 2019 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
