Weather Forecast : पश्चिमी विक्षोभ ने बदल दिया मौसम,अगले 24 घंटे आंधी बारिश का अलर्ट

Rain in Rajasthan : राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके कारण अलवर, दौसा और हनुमानगढ़ जिलें में बारिश हुई। कई जगह ओले भी पड़े।

जोधपुर

Updated: May 24, 2023 07:24:13 am


Rain in Rajasthan : राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके कारण अलवर, दौसा और हनुमानगढ़ जिलें में बारिश हुई। कई जगह ओले भी पड़े। बारिश के साथ आई आंधी के कारण कई जगह पोल गिर गए तो कई जगह टीनशेड हिल गई। बारिश और ओले के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। इससे तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा लाधूवाला में रात्रि 2 बजे तेज धूल भरी आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज बरसात में लगभग 5 मिनट तक नींबू के आकार तक के ओले भी गिरे। डबलीराठान में बुधवार तड़के तीन बजे मेघ गर्जना एवं तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बरसात हुई। इस समय आसमान में छाए हुए हैं और काली घटाओं के बीच शीतल बयार चल रही है। दुब्बी कस्बे में दिनभर बहुत तेज गर्मी पड़ने के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया और देर शाम को तेज हवा के साथ बरसात हुई जिससे मौसम सुहाना हुआ ग्रामीणों को गर्मी से कुछ राहत मिली ।

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि आज पश्चिमी विक्षोभ बहुत प्रभावी रहने वाला है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरना के साथ हल्की बारिश आएगी।

यह भी पढ़ें

कोटा से चलेगी राजस्थान की दूसरी वंदेभारत, ब्रेकिंग ट्रायल शुरू



मई भी रहा ठंडा

प्रदेश में यूं तो अप्रेल से तेज लू चलने लगती है लेकिन इस साल अब तक एक बार भी लू की स्थिति नहीं बनी। पिछले साल अप्रेल में दो दिन और मई में चार दिन लू की स्थिति रही थी और मई माह में अधिकतम दिन पारा सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहा था लेकिन इस बार स्थिति अलग है। तीन दिन से अधिकांश जगह तापमान 40 डिग्री के पार है। इस कारण हीटवेव की स्थिति बन गई है।

तीसरे दिन 42 डिग्री का टॉर्चर

जयपुर में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान रहे। राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट के बाद भी पारा 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात के समय भी गर्म हवा व गर्मी का असर बना रहा। रात का पारा सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम पारा 30.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंची CSKअमरीका के डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ा, अब बस 1 जून तक का समयकर्नाटक : सत्ता संभालते ही कांग्रेस ने शुरू किया 'नफरत की बाजार' को बंद करने का काम, CM ने दिया ये आदेशDelhi Ordinance: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को मिला ममता बनर्जी का साथसांवलिया सेठ : 2000 के नोटों की बरसात, 78 लाख 78 हजार के आए दो हजार के नोटUPSC टॉपर इशिता किशोर ने परिवार को दिया सफलता का श्रेय, कहा- उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया, देंखे वीडियोUPSC की परीक्षा में असम के मयूर हजारिका ने लड़कों में किया टॉप, Video में देंखे रिजल्ट पर क्या कहा?Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क समेत सात राशियों को धन लाभ, इनको रहना होगा सतर्क
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.