
जोधपुर। भारतीय मौसम विभाग ने जोधपुर, नागौर, अजमेर, बारां और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही क्षेत्रों में 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षत्रों के लिए अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जयपुर, बीकानेर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें- आज के दिन गाड़ी चलाते वक्त भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, वरना... देखें ये LIVE VIDEO
इससे पहले जोधपुर शहर में शुक्रवार शाम छितराई बारिश हुई। पावटा, रातानाडा और भीतरी इलाकों में जहां आधे घंटे तक हुई बरसात से सड़कों पर पानी बहने लग गया। वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, मंडोर और बासनी में केवल सामान्य बारिश ही हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा हालांकि उमस परेशान करती रहेगी। अगले सप्ताह तापमान चालीस डिग्री के पास जाने से तेज गर्मी पड़ेगी।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री मापा गया। सुबह हवा में 93 फीसदी आपेक्षिक आर्द्रता थी जिसकी वजह से मौसम सुहाना था लेकिन दिन चढ़ने के साथ वातावरण में उमस बढ़ने लगी। दोपहर होते होते पारा 37.4 डिग्री पर आ गया। उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान कर दिया। शाम पांच बजे के बाद मौसम में बदलाव होने लगा। आसमां में घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और कुछ ही देर में राहत की बूंदें गिरने लगी। करीब आधे घंटे तक अच्छी खासी बारिश हुई हालांकि देर शाम फिर से उमस व्याप्त हो गई। जिले के कुछ ग्रामीण हिस्सों में भी बारिश हुई।
Published on:
03 Jun 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
