5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Alert: मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया 3 दिनों का अलर्ट, यहां पर होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में मानसून सक्रिय है

2 min read
Google source verification
weather_alert_02.jpg

जोधपुर। राजस्थान में एक बार मानसून मेहरबान हो गया है। कई जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है बुधवार को आंध्रप्रदेश-उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में एक वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और कोटा से होकर गुजर रही है।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: आज 3 जिलों में होगी अतिबारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में मानसून सक्रिय है। जहां कुछ स्थानों में हल्की तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के भी कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 जुलाई को भी दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोड़कर मानसून सक्रिय रहेगा। ऐसे में कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 28 जुलाई को भी भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश जारी रहने की संभावना है। 29 जुलाई से राज्य में बारिश की कमी देखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2023: पति जंग के मैदान में लड़े, पत्नी स्कूल के मैदान में बेटियों का भविष्य बनाने में जुटी

वहीं फलोदी शहर के आस-पास के कुण्डल, बावड़ी, बिठड़ी सहित कईं गावों में मंगलवार को सावन की झमाझम बारिश हुई। जिससे यहां के किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई, लेकिन शहर में केवल बादल ही छाए रहे। दिन में कईं बार बारिश होने के आसार बने, लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे यहां के लोगों का बारिश का इंतजार पूरा नहीं हो सकता। दिन की शुरूआत के साथ बादल छा गए, जो दिनभर छाए रहे। बादलों की ओट में सूर्यदेव भी दिनभर छिपे रहे और उमसभरी गर्मी ने दिनभर आमजन को परेशान किए रखा, ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि फलोदी में अच्छी बारिश होगी, लेकिन शहर में बारिश नहीं हुई, लेकिन ग्रामीण अंचल में अच्छी बारिश हुई। बाप से मलार तक व बावड़ीकलां, बावड़ीखुर्द, कुण्डल, भाखरिया आदि पश्चिमी क्षेत्र के गांवों में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए।