
जोधपुर। मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में होने और जोधपुर के ऊपर बरसाती बादलों (IMD Rain Alert) की वजह से पूरे जिले में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, पाली और राजसमंद जिले में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि जिले के आऊ, फलोदी, लोहावट, घंटियाली, शेरगढ़, बिलाड़ा, बालेसर सहित लगभग सभी गांव व कस्बों में एक से दो इंच बारिश पड़ी। कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। मुख्य राजमार्ग बंद हो गए। शहर के पास मंडोर में जरूर अच्छी बारिश हुई। मंडोर क्षेत्र में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे आसपास की पहाड़ियों पर झरने चलने लग गए। हालांकि शहर के लोगों को मंडोर में बारिश का अंदाजा नहीं था इसलिए झरनों का आनंद भी नहीं ले पाए। मंडोर क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों के युवाओं ने झरनों का लुत्फ उठाया।
सूर्यनगरी में गुरुवार सुबह छह बजे से फुहारें शुरू हुई। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होकर बंद हो गई। इसके बाद आसमां में निम्बोस्ट्रेटस बादलों की आवाजाही शुरू हुई। घने काले व ग्रे रंग के बादल लगातार आते रहे, लेकिन शहर के ऊपर से ही निकलते रहे। बादलों की घनी आवाजाही के कारण गुरुवार को दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर नजर आया। न्यूनतम तापमान 28.4 और अधिकतम 32.9 डिग्री रहा। वातावरण में आपेक्षिक आद्र्रता 93 प्रतिशत पहुंच गई लेकिन बारिश नहीं हुई।
Published on:
28 Jul 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
