5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: मौसम विभाग की ताजा चेतावनी, अगले 3 घंटों के भीतर यहां होने वाली है बारिश, रहें सावधान

मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में होने और जोधपुर के ऊपर बरसाती बादलों की वजह से पूरे जिले में झमाझम बारिश (IMD Rain Alert) हो रही है

less than 1 minute read
Google source verification
rain.jpg

जोधपुर। मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में होने और जोधपुर के ऊपर बरसाती बादलों (IMD Rain Alert) की वजह से पूरे जिले में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के भीतर बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, पाली और राजसमंद जिले में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- दो साल तक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा कलयुगी पिता, पोक्सो कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात

मौसम विभाग ने कहा कि जिले के आऊ, फलोदी, लोहावट, घंटियाली, शेरगढ़, बिलाड़ा, बालेसर सहित लगभग सभी गांव व कस्बों में एक से दो इंच बारिश पड़ी। कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। मुख्य राजमार्ग बंद हो गए। शहर के पास मंडोर में जरूर अच्छी बारिश हुई। मंडोर क्षेत्र में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे आसपास की पहाड़ियों पर झरने चलने लग गए। हालांकि शहर के लोगों को मंडोर में बारिश का अंदाजा नहीं था इसलिए झरनों का आनंद भी नहीं ले पाए। मंडोर क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों के युवाओं ने झरनों का लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें- Monsoon Alert: मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया 3 दिनों का अलर्ट, यहां पर होगी भारी बारिश

सूर्यनगरी में गुरुवार सुबह छह बजे से फुहारें शुरू हुई। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होकर बंद हो गई। इसके बाद आसमां में निम्बोस्ट्रेटस बादलों की आवाजाही शुरू हुई। घने काले व ग्रे रंग के बादल लगातार आते रहे, लेकिन शहर के ऊपर से ही निकलते रहे। बादलों की घनी आवाजाही के कारण गुरुवार को दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर नजर आया। न्यूनतम तापमान 28.4 और अधिकतम 32.9 डिग्री रहा। वातावरण में आपेक्षिक आद्र्रता 93 प्रतिशत पहुंच गई लेकिन बारिश नहीं हुई।