
जोधपुर। मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को तेज गर्मी रही। सूरज के प्रकोप से दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई। रात का पारा फिर से 30 डिग्री और दिन में 43 से 45 डिग्री के मध्य पारे ने लोगों को झुलसा दिया। फलोदी 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग ने दो दिन बाद फिर से बादल-बरसात और धूल भरी आंधियां चलने का पूर्वानुमान जताया है।
सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा, जबकि तीन दिन पहले आंधी - बरसात से रात का पारा 20 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम साफ होते ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ सूरज ने भी अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है। सुबह 10 बजे ही जला देने वाली तेज गर्मी होती है। धूप की तपन से लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है। भीषण गर्मी के चलते दिन में शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होने लगी है वहीं बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से निकलने की हिम्मत जुटा रहे हैं।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी राज्यों में चक्रवाती तंत्र सुस्त पड़ने की वजह से अंधड़ व बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है वहीं दक्षिण पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं ने फिर से मौसम का मिजाज गर्म कर दिया है। प्रदेश में अगले 48 घंटे तक प्रदेशवासियों को आसमान से बरस रहे अंगारों का सामना करना पड़ेगा। बीते चौबीस घंटे में जैसलमेर , बाड़मेर में पारा 44 डिग्री व उससे ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है। वहीं राजधानी में भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। दिन में आसमान से आग बरस रही है तो रात में भी गर्म हवा के थपेड़ों से शहरवासी बेहाल हैं। आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में पारा 44 डिग्री व उससे ज्यादा पहुंचने से लू का दौर शुरू हो गया है और अगले दो दिन भीषण गर्मी का दौर बने रहने के संकेत मौसम केंद्र ने दिए हैं।
Published on:
11 May 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
