
Rajasthan Weather: शहर में 10 साल में चौथी सबसे ठंडी फरवरी
जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद शुक्रवार को रात का पारा एकदम से नीचे आकर 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तापमान में अत्यधिक गिरावट से बीती रात और सुबह-सुबह कड़ाके की सर्दी रही। बीते दस साल में जोधपुर में चौथा सबसे कम न्यूनतम तापमान है। जोधपुर में अब तक 1974 की फरवरी सर्वाधिक ठंडी रही है जब रात का पारा लगभग शून्य डिग्री पर पहुंच गया था। उस साल 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री मापा गया था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में मामूली उतार चढ़ाव बना रहेगा।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान कल की तुलना में करीब चार डिग्री गिरकर 7.4 डिग्री पर पहुंचा। सुबह-सुबह तेज सर्दी महसूस की गई। आसमां साफ होने चटख धूप भी निकली लेकिन जाड़ा तेज होने से सुबह की धूप में भी सर्दी का अहसास बना रहा। दिन में धूप तीखी होती गई जिससे सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो गई। दोपहर में तापमान 26.3 डिग्री पर पहुंचा। रात को पारा फिर से तेजी से आने से सर्दी बढ़ गई।
फरवरी में कब रहा न्यूनतम तापमान
वर्ष ---------- न्यूनतम तापमान
2023 --------- 7.5 (13 फरवरी)
2022 --------- 8.9 (4 फरवरी)
2021 --------- 8.3 (1 फरवरी)
2020 --------- 6.7 (1 फरवरी)
2019 --------- 5.3 (8 फरवरी)
2018 --------- 8.1 (9 फरवरी)
2017 --------- 9 (9 फरवरी)
2016 --------- 9.3 (4 फरवरी)
2015 --------- 8.7 (1 फरवरी)
2014 --------- 6.8 (15 फरवरी)
2013 --------- 8.8 (6 फरवरी)
Published on:
09 Feb 2024 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
