
Rajasthan Weather: 8 पश्चिमी विक्षोभों से 200 फीसदी अधिक बारिश
जोधपुर. बीते एक साल से प्रदेश में मौसम के एक्सट्रीम इवेंट देखने को मिल रहे हैं। पूरी जनवरी महीने में अत्यधिक सर्दी रही। इस सर्दी ने सर्वाधिक न्यूनतम तापमान का कोई रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा, लेकिन लगातार जाड़ा बना रहा जो सालों में पहली बार हुआ है। एक जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक पूरे प्रदेश में 207 फीसदी अधिक बारिश हुई जो पश्चिमी विक्षोभों की अधिक सक्रियता के कारण हुई। बीते दो महीने में आठ पश्चिमी विक्षोभ आए। जनवरी और फरवरी में चार-चार विक्षोभ आए लेकिन जनवरी के विक्षोभों की तीव्रता अधिक होने से सर्दी अधिक रही। मौसम विभाग के अनुसार इस साल गर्मी तेज पड़ने की संभावना है।
...........................
1 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रदेश में बारिश
राज्य--------- वास्तविक वर्षा ---- सामान्य वर्षा ---- सामान्य से विचलन
राजस्थान ------ 25 मिमी ------ 8.4 मिमी ------ 207 प्रतिशत
पूर्वी राज. ------ 26 मिमी ------ 9.0 मिमी ------ 190 प्रतिशत
पश्चिमी राज. -- 25.3 मिमी ------7.8 मिमी ------ 223 प्रतिशत
पश्चिमी राजस्थान में अधिक बदलाव
सर्दी, गर्मी सहित मौसम के सभी इवेंट में सर्वाधिक प्रभावित पश्चिमी राजस्थान हो रहा है। थार प्रदेश में हरियाली व नमी बढ़ने की वजह से बारिश अधिक हो रही है जिससे यहां पारििस्थति में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने इस साल भी मानसून सामान्य बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसका अर्थ यह भी है कि थार के ऊपर अधिक गर्मी रहेगी और कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून तेजी से खींचा चला आएगा।
25 में से केवल 4 दिन पारा दस डिग्री के नीचे
फरवरी में भी सामान्य मौसम नहीं रहा। प्रथम पखवाड़ा सामान्य से अधिक ठंडा रहा। दूसरे पखवाड़े में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हुई लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास अथवा कम बना हुआ है। जोधपुर में फरवरी के 25 दिनों में केवल चार दिन ही पारा दस डिग््री से नीचे रहा। फरवरी में अब केवल तीन दिन शेष है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण जोधपुर में 21 फरवरी को दिन का पारा 34 डिग्री पर पहुंचा था जो इस महीने का सर्वाधिक तापमान है यानी इस बार फरवरी में पारा 35 डिग्री के पार जाने की संभावना नहीं है।
Published on:
26 Feb 2022 06:56 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
