Weather News : 21 मई से तीन दिन बारिश गिराएगी चार डिग्री तापमान.जारी किया Yellow Alert

IMD Weather Forecast : राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। 21 मई से फिर प्रदेश के करीब 15 जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कई जिलों में आंधी भी आएगी। पाकिस्तान से उठ रहे तीन पश्चिमी विक्षोभी स्थानीय स्तर पर चक्रवात पैदा करेंगे।

जोधपुर

Updated: May 19, 2023 04:51:22 pm

IMD Weather forecast : राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले 36 घंटे गर्म रहने वाले हैं। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री इजाफा होगा। इसके बाद 21 मई से फिर प्रदेश के करीब 15 जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कई जिलों में आंधी भी आएगी। पाकिस्तान से उठ रहे तीन पश्चिमी विक्षोभी स्थानीय स्तर पर चक्रवात पैदा करेंगे। इससे तापमान में तीन चार डिग्री तक की गिरावट आएगी। ऐसे में एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया

यह भी पढ़ें

आज 10 जिलों में आंधी और पानी की बौछार, परसों से फिर बारिश धुआंधार

mp-iframe width="480" height="270" layout="responsive" sandbox="allow-scripts allow-same-origin allow-popups" frameborder="0" src= >


ऐसे रहेगा अगले छह दिन मौसम

20 मई 2023
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। दो से तीन डिग्री तापमान में बढ़ोतरी के कारण कई जगह तापमान 45 के आसपास जा सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने धूप में कम से कम जाने की सलाह दी है।

21 मई 2023
मौसम पूरी तरह से पलट जाएगा। पूर्वी राजस्थान में आने वाले अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी बारिश होगी।

22 मई 2023
मौसम ठंडा रहेगा। पूर्वी राजस्थान में आने वाले अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश होगी।

23 मई 2023
तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी। पूर्वी राजस्थान में आने वाले अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होगी। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश होगी।

24 मई 2023
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी आने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों यलो अलर्ट जारी किया गया है।

25 मई 2023
आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी आने की संभावना है।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

11,000 करोड़ के प्रोजेक्ट से भारत में बनेंगे Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स, चीन-पाकिस्तान के छूटेंगे पसीनेअब ड्रोन से ड्राप करेगा आतंकी, लश्कर-ए-तैयबा रच रहा नई साजिशसुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी जिंदा पकड़े गए, गोला-बारूद बरामदकौन हैं राहुल नवीन जो बनेंगे ED के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्मWeather Report: 17 सितंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने महाराष्ट्र और एमपी के लिए जारी किया रेड अलर्टWatch VIDEO : अब आतंकियों पर ड्रोन बम और राकेट लांचर से हमला, सेना का एक जवान गायबफौजी वर्दी पहन बेटे ने किया पिता को आखिरी सलाम, पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कर्नल मनप्रीत, देखिए Videoभोपाल, मुंबई और कोलकाता में इडी की बड़ी छापेमारी, 417 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.